प्रेम शर्मा,लखनऊ।
नगर निगम के जियामऊ स्थित कम्युनिटी किचेन से जरूरतमंदों के लिए एक दर्जन से अधिक सार्वजनिक स्थानों और चिकित्सालयों के आसपास भोजन वितरण किया गया।
नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना (कोविड-19) की वैश्विक महामारी के रोकथाम हेतु उ.प्र. शासन द्वारा लागू लॉकडाउन के कारण समस्त बाजार, निर्माण कार्य, आवागमन के साधन जैसे रिक्शा, पटरी दुकाने इत्यादि विभिन्न कार्य बंद किए गए है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्यो से जुड़े हुए मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक तथा झुग्गी,झोपड़ियो के निवासी इत्यादि के भोजन की समस्या हो रही है। जियामऊ स्थित कल्याण मण्डप में कम्युनिटी किचेन से कैसरबाग बस स्टेशन व आसपास,आलमबाग बस स्टेशन व आसपास,चारबाग बस स्टेशन व रेलवे स्टेशन तथा आसपास के क्षेत्र सहित कोविड-19 हास्पिटल में भर्ती कोरोना से ग्रसित मरीजो के तीमारदारो की समस्या संज्ञान में आयी कि होटल इत्यादि लॉकडाउन के कारण बंद होने के कारण उनको भोजन की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए राम मनोहर लोहिया कोविड अस्पताल, गोमती नगर,अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल, अवध शिल्प ग्राम,एच.ए.एल.यू.पी. कोविड अस्पताल,लोकबंधु कोविड अस्पताल,बलरामपुर कोविड अस्पताल,संजय गाँधी एस.जी.पी.जी.आई. कोविड अस्पताल के आसपास भोजन वितरण किया गया।