महासंघ ने कर्मचारियों के लिए मांगा काढ़ा

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ की एक आपात बैठक सतीश कुमार पांडे की अध्यक्षता में हुई जिसमें दोनों भवनों में कार्यरत कर्मचारियों को काढ़ा वितरण किए जाने पर चर्चा हुई। ज्ञात हो कि आयुर्वेद निदेशालय इसी भवन में है और निदेशक भी यही बैठते है। ऐसी स्थिति में कम से कम इन्दिरा भवन जवाहर भवन कर्मचारियों को अविलम्ब आयुष काढ़ा उपलब्ध कराया जाए। 

 महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पांडे तथा महामंत्री सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि दोनों भवनों मे 65 कार्यालयों मे लगभग हजारों कर्मचारी कार्य करता है जिसे सुरक्षित रखना सरकार का दायित्व है कोविड की दूसरी लहर को देखते हुए सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आयुर्वेद विभाग से काढ़ा वितरण किया जाए जबकि आयुर्वेद निदेशक का कार्यालय इंदिरा भवन में है तब भी अभी तक कोई व्यवस्था कर्मचारियों के लिए नहीं की गई है। महासंघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि दोनों भवनों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को आयुर्वेद विभाग से काढ़ा वितरण कराया जाए जिससे कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान हो सके। बैठक में विजय श्रीवास्तव, आकिल सईद बबलू , अभिनव त्रिपाठी, अमित शुक्ला, सुजीत आर्य, शफीक उर रहमान अंसारी, डीवकेव मिश्रा आदि मौजूद रहे।