शहरों के बाजारों के सैनिटाइजेशन अभियान शुरू

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

नगर निगम द्वारा शहर के आठों जोन के अधिकाधिक व्यवसायिक प्रतिष्ठिानों और बाजारों को सैनिटाइजेशन किया गया। यह अभियान तीन दिनों तक चलेगा। आज के अभियान में कुल 377 मानव श्रमिकों द्वारा 227 हैण्ड हेल्ड मशीन, 39 ट्रैक्टर टैंकर एवं लगभग 750 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का प्रयोग किया गया।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम लखनऊ द्वारा लगातार वृहद स्तर पर विशेष सफाई अभियान एवं सघन सैनिटाइजेशन कार्यक्रम संचाािलत किये जा रहे हैं, इसी क्रम में आज  त्रिदिवसीय विशेष सैनिटाइजेशन अभियान प्रारम्भ किया गया। इस अभियान में दिन-प्रतिदिन सैनिटाइज किये जाने वाले स्थानों जैसे कन्टेंमेंट जोन, राजकीय भवनों, राजकीय कार्यालयों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ शहर की समस्त मुख्य बाजारों का सैनिटाइजेशन प्रारम्भ किया गया। आज मुख्य रूप से जोन-1 के अन्तर्गत प्रताप मार्केट, नाजा मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, नजीराबाद मार्केट, कार बाजार, जनपथ मार्केट, जोन-3 क्षेत्रांतर्गत के गोल मार्केट, डन्डइया बाजार, करामत मार्केट,जोन-4 में प्रेम बाजार, पेपर मिल बाजार, पत्रकारपुरम चैराहा, पाॅलीटेक्निक मार्केट,जोन- 5 स्थित चारबाग मार्केट, चन्दरनगर मार्केट, आलमबाग मार्केट, तालकटोरा मार्केट,जोन-6 के ठाकुरगंज मार्केट, चैक सर्राफा मार्केट, खुनखुनजी मार्केट, नक्खास मार्केट, अकबरी गेट मार्केट, चैपटिया सैनिटाइजेशन किया गया।  जोन- 7 के अन्तर्गत लेखराज मार्केट, मुंशीपुलिया मार्केट, भूतनाथ मार्केट, भूतनाथ सब्जी मार्केट, आरावली मार्केट, बी.बी.डी. मार्केट, इत्यादि,जोन-8 बंगला बाजार, आशियााना मार्केट, कानपुर रोड मार्केट, पी.जी.आई. मार्केट, तेलीबाग मार्केट, बदनाम लड्डू मार्केट इत्यादि में सैनिटाइजेशन किया गया।