बिजली बकाएदारों को दो माह का समय दें: उपभोक्ता परिषद कोरोना संकट के दौरान वसूली के लिए दिए सुझाव

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

कोरोना संकट के तुरंत बाद बिजली बकाये पर संयोजन काटो अभियान पर उपभोक्ता परिषद् ने सरकार व पॉवर कॉर्पोरशन से  कहा अभी 25 हजार से ऊपर और 3 किलोवाट के नीचे उपभोक्ताओ को बकाया जमा करने पर बरते नरमी बरती जाए। उन्हे सभलने तक दे 2 माह का वक्त का समय दिया जाए। उपभोक्ता परिषद् ने प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा से इस सम्बंध में बाॅतचीत की है। उन्होंने परिषद को आश्वासन दिया है।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि गरीब उपभोक्ता पहले लॉक डाउन खुलते राशन पानी के इंतजाम में लगा है ऐसे में बकाए पर बिजली काटा जाना उचित नही है। कोविड की दूसरी लहार के तुरंत बाद  प्रदेश की बिजली कम्पनिया बकाया अभियान के तहत बिजली काटो अभियान की शुरुआत की है। जबकि  अनेको ऐसे परिवारों मे कोविड संक्रमित होने की वजह से उनके परिवारों में कुछ सदस्यों का निधन हो चुका है।  लॉक डाउन की वजह से बहुत से परिवारों के कामधंधे बंद हो गये। अधिकाधिक लोग अब काम की तलाश में लगे है। ऐसे में उपभोक्ता परिषद् सरकार व पावर कार्पोरेशन प्रबंधन से मांग करती है कि कोविद संकर्मित और उससे प्रभावित बकायेदार उपभोक्ताओ व 3  किलोवाट के नीचे उपभोक्ताओ को अभी 2 महीने का मौका दिया जाय। जिससे उनकी रोजी रोटी पटरी पर आ जाए। वैसे अभी 10 हजार रूपये से ऊपर उपभोक्ताओ के बकाये पर उनके संयोजन काटे जा रहे। अवधेश कुमार वर्मा ने  कहा हर विद्युत उपभोक्ता का बिजली कंपनी के साथ एक एग्रीमेंट है आज एक पक्ष मजबूर है तो दूसरे पक्ष को मानवीय आधार अपनाना चाहिए  यह बात भी सच है की विजली कम्पनियो की आर्थिक स्थित ठीक नहीं उन्हे बिजली खरीद का हर माह भुगतान भी करना होता है लेकिन बीच का एक ऐसा रास्ता निकलना होगा जिससे स्थित सही होने तक आपसी समानजश बना रहे बहुत जल्द कोरोना संकट से पीड़ित परिवार उबार जायेगे और फिर यतावत कारवाही बिजली निगम चला सकते ।