शासनादेश की अवेलना के सम्बंध में गौ सेवक, खोजी बाबा " ने डी एम को दिया ज्ञापन।



आगरा।हि वार्ता 

गौ सेवक,पंडित मदन मोहन रावत ने आगरा जिला अधिकारी को कुछ साथियों के साथ मिलकर  एक ज्ञापन दिया।

जिसमें उन्होंने लिखा है कि शहर में जो बाड़े हैं वे बदस्तुर चल रहे हैं।जबकि शासन के आदेश हैं कि शहर से बाहर ,बाड़े होने चाहिए।

दूसरा आदेश मा. मुख्यमंत्री जी का है कि रात्रि 10 बजे से प्रातः 7 बजे तक,लाउडस्पीकर प्रतिबंधित है।परन्तु उनके भी आदेश का पालन नहीं हो रहा है ।

आगे खोजी बाबा लिखतें हैं कि हमने प्रशासन से कहा था कि हमें भी हनुमान चालीसा का पाठ करने की अनुमति होनी चाहिए।

जब हमने चालीसा पाठ के शुभारंभ ,की योजना बनाई तो हमें एक बिशेष समुदाय के लोगों से जानमाल की धमकियां मिलने लगीं।इस सम्बंध में प्रशासन को अपने जान माल के खतरे से आगाह ,लिखित रूप में कराया था। ,

परन्तु कोई अमल नहीं हुआ।

हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमें हनुमानजी चालीसा, सुंदर कांड आदि पढ़ने की अनुमति देने की कृपा करें।

इस तरह उन्होंने अन्य समस्याओं को प्रशासन के सामने रखा है।

ज्ञापन में बाबा के साथ सहदेव सिंह, राजू कंचौ.,जगदीश सिंह,भगवती प्रसाद आदि प्रमुख थे।