कोरोना के नियमों का पालन करते हुए ,कुश्ती का अभ्यास करें ,बृज के युवा पहलवान:एसपी सिटी मथुरा।




हिन्दुस्तान वार्ता।मथुरा

अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के संचालक, खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा अखाड़े के युवा पहलवानों के साथ मथुरा एसपी सिटी  एम पी सिंह जी का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया। एसपी सिटी ने कहा कि कुश्ती खेल, बृज का प्राचीन खेल है। इसके विकास के लिये युवा पहलवानों को निरंतर मेहनत करनी होगी उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व मे कोरोना जैसी महामारी फैल रही है ,इससे हमें बचना होगा ,इसलिए बृज के पहलवानों को कोरोना महामारी के बचाव के नियमो को ध्यान में रखते हुए ,कुश्ती का अभ्यास करना होगा ,ताकि हम इस महामारी को हरा सके।एसपी सिटी ने सभी युवा पहलवानों को अपना आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की ।।

इस अवसर पर रविन्द्र पहलवान , लक्ष्य पहलवान , कान्हा पहलवान , जयभगवान पहलवान, बिट्टू पहलवान , भोला पहलवान , अंकित पहलवान ,आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।