शहर के बाजारों में दूसरे दिन चला सैनेटाइजेशन अभियान

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ। 

शहर के बाजारों कोे संक्रमण से मुक्त कराने के लिए आज दूसरे दिन भी शहर कई क्षेत्रों में बाजारों में सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। आज शहर लगभग सैकड़ा भर से अधिक बाजारों में कुल 387 मानव श्रमिकों द्वारा 236 हैण्ड हेल्ड मशीन, 38 ट्रैक्टर टैंकर एवं लगभग 750 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का प्रयोग किया गया।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु नगर निगम लखनऊ द्वारा लगातार वृहद स्तर पर विशेष सफाई अभियान एवं सघन सैनिटाइजेशन कार्यक्रम 31 मई से प्रारम्भ विशेष सफाई एवं सघन सैनिटाइजेशन अभियान में आज  कन्टेंमेंट जोन, राजकीय भवनों, राजकीय कार्यालयों, बस स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ शहर की समस्त मुख्य बाजारों का सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। आज मुख्य रूप से जोन-1 के अन्तर्गत प्रताप मार्केट, नाजा मार्केट, अमीनाबाद मार्केट, नजीराबाद मार्केट, कार बाजार, जनपथ मार्केट, कैसरबाग सब्जी मण्डी, उदयगंज, हुसैनगंज, जोन-2 में यहियागंज बाजार, मीना बेकरी, नक्खास चैराहा, नाका चैराहा से ऐशबाग पुल, पाण्डेगंज गल्ला मण्डी, बदनाम लड्डू मार्केट, जोन-3 क्षेत्रांतर्गत के राम-राम बैंक चैराहा, इंजीनियरिंग कालेज चैराहा मार्केट, सेक्टर जे मार्केट, पुरनिया मार्केट सोडियम हाइपोक्लोराइड का प्रयोग किया गया। जोन-4 में विराज खण्ड व्यवसायिक क्षेत्र, चिनहट तिराहा मार्केट, चिनहट मार्केट, मल्हौर रोड मार्केट, मटियारी चैराहा मार्केट, पाॅलीटेक्निक चैराहा,जोन-5 स्थित अवध चैराहा मार्केट, कृष्णानगर मार्केट, विजय नगर मार्केट, गौरी बाजार, अमौसी बाजार,जोन-6 में बुद्धेश्वर मार्केट, दुबग्गा मार्केट, बालागंज मार्केट, कैम्पवेल रोड, सआदतगंज मार्केट, मोहान रोड, दरगाह रोड, मौज्जमनगर ,जोन-7 के अन्तर्गत खुर्रम नगर मार्केट, रहीम नगर मार्केट, टेढ़ी पुलिया से खुर्रम नगर मार्केट तक, मंुशी पुलिया मार्केट, इन्दिरा नगर सेक्टर 17 मार्केट, इन्दिरा नगर सी ब्लाॅक सब्जी मण्डी, गायत्री मार्केट, तकरोही बाजार,जोन-8 के अन्तर्गत बंगला बाजार, आशियााना मार्केट, कानपुर रोड मार्केट, पी.जी.आई. मार्केट, तेलीबाग मार्केट, बदनाम लड्डू मार्केट इत्यादि में सोडियम हाइपोक्लोराइड का प्रयोग किया गया।