व्यापारियों ने किया महापौर ने दुकानें खुलवाने की मांग

 


प्रेम शर्मा,लखनऊ।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रतिनिधिमण्डल महापौर संयुक्ता भाटिया से उनके आवास पर मुलाकात कर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे दिवंगत पण्डित श्याम बिहारी मिश्रा  के नाम सड़क और चैराहे की घोषणा करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और व्यापारियों ने महापौर से बाजार खुलवाने के साथ ही लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर लगे मुकदमे वापस लेने के सम्बंध में आग्रह किया जिसपर महापौर ने  मुख्यमंत्री एवं जिला प्रशासन से वार्ता करने के लिए आश्वासन दिया।व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ व्यापारी नेता पण्डित श्याम बिहारी मिश्रा  के नाम पर सड़क और चैराहा करने की घोषणा पर महापौर संयुक्ता भाटिया को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।


व्यापार मंडल के प्रांतीय मीडिया प्रभारी योगेंद्र सिंह ने महापौर को पत्र सौंपते हुए बताया कि  मुख्यमंत्री  और आपके अथक प्रयासों से कोरोना माहमारी नियंत्रित हो रही है। 1 जून से कई जिलों को अनलॉक की श्रेणी में लाया गया है परंतु लखनऊ के व्यापारी मायूस है, लॉकडाउन के कारण विगत डेढ़ वर्षो से व्यापारी समाज घाटे का सौदा कर रहा है। जिससे व्यापारियों को आर्थिक क्षति पहुँच रही है, और व्यापारियों पर देनदारियां भी चढ़ गई है, इसलिए बाजार पूरी तरह से खोल दिये जाये यदि कोरोना के चलते कोई परेशानी है तो व्यापरियों को दिन में स्लॉट्स बनाकर कुछ समय ही व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए। जिससे व्यापार करने के बाद देनदारियों का निपटारा किया जा सके। साथ ही लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर लगे मुकदमे भी वापस लेने की मांग रखी।महापौर संयुक्ता भाटिया ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनकी मांग को  मुख्यमंत्री जी  से चर्चा करेंगी और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही व्यापारियों पर लगे मुकदमो पर महापौर ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा, मुकदमे वापसी के संदर्भ में मुख्यमंत्री से अनुरोध कर  व्यापारियों को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।