मथुरा ,कुश्ती खेल का प्राचीन केंद्र है। राकेश कु.सिंह (एस.एच.ओ.यमुना पार)




मथुरा।हिन्दुस्तान वार्ता

अखाड़ा शिवशक्ति आधुनिक मल्ल विधा केंद्र के संचालक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान द्वारा अखाड़े के अन्य युवा पहलवानों के साथ नवनियुक्त यमुनापार थाना प्रभारी श्री राकेश कुमार सिंह जी स्वागत सम्मान किया और उन्हें बृज की प्राचीन कला मल्ल विधा से अवगत कराया ।

थाना प्रभारी राकेश सिंह ने कहा कि मथुरा प्राचीन काल से कुश्ती खेल का प्रमुख केंद्र रहा है ।यहां के युवा पहलवानों को अधिक अभ्यास कर के मथुरा का नाम राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर करना चाहिए ,जिससे इस प्राचीन कला का विकास हो सके ।

आगे अशोक शेखर पहलवान ने कहा कि हम ,सिंह साहब के सुझाव का औऱ भी ध्यान रखेंगे।

वैसे हम लगातार युवाओं को इस पहलवान कला से जोड़ रहे हैं, एवं दिल से मेहनत से अभ्यास करवाते हैं।उन्हें हम ये बताते हैं कि आप शक्तिशाली होंगे,तो देश शक्तिशाली बनेगा। आप ही राष्ट का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर लक्ष्य पहलवान , कान्हा पहलवान , जयभगवान पहलवान , भोला पहलवान , परशुराम पहलवान , विश्णु पहलवान , लक्षमन पहलवान , लम्बरदार पहलवान व रविन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे ।।