आगरा शमसाबाद मार्ग के दोनो ओर नाला निर्माण की मांग।



हिन्दुस्तान वार्ता, के,के,कुशवाहा

आगरा । मामला  आगरा शमसाबाद मार्ग  का जहाँ पर   ज्यादा  जल भराव  से लोगों के आने जाने में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है क्योकि अब इस रोड पर दोनो ओर मार्केट बनना शुरु हो गई तथा  मार्केट बालो ने सडक की खन्दी को भी मिट्टी से बन्द कर देते है जिससे सडक पर ही पानी बहने लगता है लोक निर्माण विभाग का भी भारी नुक्सान होता रहता है इस नाले से लिंक रोड जैसे गांव चमरोली,बरोली,गुतिला,लोधई ,श्यामों,दिगनेर,हिर्नेर नोफरी,आदि गांवो की नालो का निर्माण कर नालो को जोड़ कर राजपुर नहर मे छोड दिया जाय तो जो नई नई कॉलोनी इस रोड पर बन रही है पानी भराव की किल्लत खत्म हो जाये ।जिससे गांवो को भी इस्मार्ट गांव बनाया जा सके ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने जल्द इस आगरा-शमशाबाद रोड के दोनो ओर नाला निर्माण कराये जाने की मांग मुख्यमंत्री महोदय श्री आदित्य  नाथ योगी जी से की है तथा अबैध नाला (सडक किनारे) जिन लोगो ने मिट्टी डाल कर नाला बन्द किया है उन लोगो के किलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए ।