-जनपद में मनाया गया प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस।
-गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व हुई जांच।
आगरा, 10 अगस्त 2021।
जनपद में मंगलवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस (पीएमएसएमए) में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस मौके पर जिन गर्भवती महिलाओं का अब तक कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण भी किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव एव डीपीएम कुलदीप कुमार ने फतेहपुर सीकरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पीएमएसए दिवस का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती महिलाओं की ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और अल्ट्रासाउंड जाँच की नि:शुल्क जांच की गईं। इसके साथ ही जिन गर्भवती महिलाओं का कोविड टीकाकरण नहीं हुआ है, उनका टीकाकरण भी किया गया। इसके साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन भी किया गया।
बरौली अहीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंटोला और वैभव नगर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजीव वर्मन एवं जिला मातृ स्वास्थ पररामर्शदाता संगीता भारती द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में सपोर्टिव सुपरविजन एवं ODK collect ऐप पर चैक लिस्ट भी भरा गया।
बरौली अहीर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान दिवस मनाया गया । बरौली अहीर पर आयी 98 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया। सभी द्वितीय तिमाही एवं तृतीय तिमाही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जाँच की गयी।
जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई। उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की ब्लड टेस्ट, यूरिन टेस्ट, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, सिफलिस इत्यादि की जांच की गई। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को कोविड से बचाव के नियमों के बारे में भी बताया गया। उनसे कहा गया कि वे टीकाकरण कराने के बाद भी मास्क पहनें, हाथों को साफ रखें और भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी जाने से बचें ।
जीवनी मंडी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव पूर्व जांच कराने आई सविता ने बताया कि वे पांच महीने की गर्भवती हैं। उन्होंने अपनी प्रसव पूर्व जांच करा ली है, इसके साथ ही उन्होंने अपने कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण भी कराया है।
23 वर्षीय लक्ष्मी ने बताया कि वे छह माह की गर्भवती हैं। उन्होंने पीएमएसएमए दिवस पर अपनी प्रसव पूर्व जांच कराई है। इसके साथ ही कोविड से बचाव के लिए टीके की दूसरी डोज भी लगवा ली है।
प्रसव पूर्व जांच कराने आईं खूशबु ने बताया पीएमएसएमए दिवस पर उन्होंने अपनी जांच करा ली है। इसके साथ ही अपने कोविड का टीका भी लगवाया है। मैं सभी गर्भवती महिलाओं से अपील करूंगी कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य कराएं।