भारत रक्षा मंच का आगरा में होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन के सम्बंध में खास बैठक


 अधिवेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि

 राष्ट्रीय संगठन समिति की बैठक आगरा के होटल सॉल्टियर में दिनांक 7-8 जून को 

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा : 19 मई,भारत रक्षा मंच का आगरा में राष्ट्रीय अधिवेशन 5-6 एवं 7 सितम्बर में आयोजित हो रहा है। अधिवेशन को बेहतर एवं सफल बनाने के सम्बंध में एक बैठक 'शिल्पी इंडिया' कार्यालय,ट्रांस यमुना कॉलोनी,फेस 1 में आयोजित की गई। 

बैठक में राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती सुजैन आंनद ने अधिवेशन को बेहतर बनाने पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने मंच के पदाधिकारियों को आयोजन की विभिन्न कमेटियाँ सृजित करने के बारे में अवगत कराया एवं बैठक में आये पदाधिकारियों,आगन्तुकों को अधिवेशन सफल बनाने के सुझाव दिए एवं उनके सुझावों पर भी बिचार किया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री/संगठन मंत्री प.यूपी श्रीमती सुजेन आनंद ने बताया कि आगामी जो राष्ट्रीय अधिवेशन,आगरा में होने जा रहा है। इसके सम्बंध में राष्ट्रीय संगठन समिति की एक बैठक आगरा के होटल सॉल्टियर में दिनांक 7-8 जून को होने जा रही है,जिसमें सभी राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भाग लेंगे।

आज की बैठक में राष्ट्रीय मंत्री सुजैन आंनद के साथ ब्रज प्रांत अध्यक्ष मनोज अग्रवाल,संगठन मंत्री श्रीनिवास गुप्ता'ठाकुर' एवं पू.पार्षद मोहन गुप्ता,धर्मेन्द्र कुमार चौधरी'पत्रकार', डॉ.राकेश गुप्ता,ब्रज प्रांत महिला सभा महामंत्री रेनू बंसल,राहुल,सुशील,हरी सिंह,मोनू आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।