बस थोड़ा सा प्रयास और, पोलियो को न मिलेगा कहीं ठौर : रोटरी क्लब।

 


-रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ संग रोटरी की दर्जनभर शाखाओं ने एक साथ लिया पोलियो के समूल खात्मे का संकल्प।

-होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में जुटे आगरा के रोटेरियंस, एक साथ मनाया वर्ल्ड पोलियो उन्मूलन दिवस।

-विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ रोटरी क्लब बना रहा पोलियो मुक्त संसार: डॉ. बीएस चंदेल।

आगरा। दशकों पहले हमने यह संकल्प लिया था कि पृथ्वी से पोलियो नाम की बीमारी को समूल नष्ट कर देंगे। आज यह लक्ष्य हमने लगभग प्राप्त कर लिया है। बस थोड़ा सा प्रयास और, पोलियो को न मिलेगा कहीं ठौर।

     यह संकल्प सोमवार शाम ताजनगरी के रोटेरियंस ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में लिया। अवसर था रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ सँग रोटरी की दर्जन भर शाखाओं द्वारा पोलियो के समूल खात्मे के लिए संयुक्त रुप से वर्ल्ड पोलियो उन्मूलन दिवस के आयोजन का।

     रोटरी क्लब आगरा निओ के वरिष्ठ सदस्य डॉ. पंकज नगायच ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बीमारियों के खिलाफ लड़ने के लिए यह रोटेरियंस की हुंकार है। हमारा संकल्प पोलियो मुक्त संसार है। 

      कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और आगरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने पोलियो उन्मूलन के साथ-साथ वैश्विक महामारी के दौर में रोटरी क्लब की सेवाओं को सराहनीय बताया।

      विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉ. बीएस चंदेल ने कहा कि डब्ल्यूएचओ के साथ मिलकर रोटरी क्लब पोलियो मुक्त संसार बनाने में अपनी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।

पोलियो का लगवाएँ टीका।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शरत चंद्रा ने कहा कि जब तक धरती का प्रत्येक मानव दर्द रहित न हो जाए और वसुधैव कुटुंबकम की भावना स्थापित न हो जाए तब तक रोटरी का हर कार्यकर्ता जी जान से मेहनत करता रहेगा। उन्होंने हर बच्चे को पोलियो का टीका लगाए जाने की पुरजोर अपील करते हुए कहा कि पोलियो का टीका ही पोलियो वायरस के इंफेक्शन से हर बच्चे को अपंग होने से बचा सकता है। 

रोटरी है तो संभव है।

रोटेरियन नीरव निमेष ने कहा कि आइए हम सब संकल्पित हों ऐसे समाज के निर्माण में जहाँ दर्द न हो। रोग न हो। भूख-प्यास से कोई व्याकुल न हो। छत विहीन जीवन न हो। अंधकार न हो। बाल श्रम न हो। नशाखोरी न हो.. क्योंकि रोटरी है तो संभव है।

यह रहे प्रमुख रूप से शामिल।

समारोह का संचालन रोटरी क्लब ऑफ आगरा के वरिष्ठ सदस्य विनोद गुप्ता और रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेटर के वरिष्ठ सदस्य थान सिंह ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस की अध्यक्ष डॉ. जयदीप मल्होत्रा ने सबका आभार व्यक्त किया।

 इन शाखाओं की रही भागीदारी।

    रोटरी क्लब ऑफ आगरा से आशीष अग्रवाल, प्रदीप मित्तल, डॉ. आलोक मित्तल, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेस से आशु मित्तल, रोटरी क्लब ऑफ आगरा फ्रेंड्स और रोटरी क्लब ऑफ आगरा ग्रेटर से अशोक टंडन, आशीष कुमार, राजेश भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ आगरा निओ से डॉ. रजनीश सिंह, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, अरुण सिंह, डॉ. पंकज नगायच, राणा एसके सिंह, राजू सी डेनियल, इंजी. यतेश कुमार सिंह, रोटरी क्लब ऑफ आगरा नॉर्थ ईस्ट से राजीव जैन, नितिन गोयल, रोटरी क्लब ऑफ आगरा सफायर से योगेश राज, गगन वर्मन, रोटरी क्लब ऑफ आगरा ताज सिटी से राजकुमार सुराना, संजय गोयल, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा, संजय बंसल, रोटरी क्लब ऑफ आगरा विशाल से अमित अग्रवाल, रितेश अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ आगरा वेस्ट से डॉ. चाँदनी सहगल, पंकज सक्सेना और अनिल भार्गव भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।