हिन्दुस्तान वार्ता।आदर्श नन्दन गुप्त
आगराः सकारात्मक फाउंडेशन व बल्केश्वर मोक्षधाम समिति की ओर से आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह का मंगलवार को समापन हो गया। इस दौरान भागवत आचार्य राकेश शर्मा ने कहा कि कलियुग में असत्य प्रबल होगा। सत्य असहाय हो जाएगा। धर्म की रक्षा करना भी मुश्किल हो जाएगा। समापन पर महाआरती की गई। मुख्य जयमान अतुल गुप्ता ने श्रीमद् भागवत पुराण व व्यास पीठ का पूजन किया। कथा से पूर्व हवन किया गया, जिसमें ज्ञात-अज्ञात मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
आरती उतारने वालों में पार्षद अमित ग्वाला, नरेंद्र तनेजा, आदर्श नंदन गुप्ता, चंद्रेश गर्ग, वीके अग्रवाल, ममता सिंघल, रिंकू गर्ग, चंद्रभान कहरवार, सुरेश कंसल, विनीत अरोरा, नागेंद्र अगवाल, सोनू मित्तल, अतुल गर्ग, कृष्ण कुमार गुड्डू, विकास अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, निशा सिंघल, नीरू शर्मा, कुमकुम उपाध्याय आदि थे।
-----------------------------------------------------------------
अस्थि विसर्जन यात्रा आज
आगराः कोरोना काल में ज्ञात-अज्ञात मृतकों की अस्थियों को श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराई गई। सकारात्मक फाउंडे शन के अध्यक्ष चंद्रेश गर्ग के अनुसार बुधवार को उन अस्थियों की विसर्जन यात्रा सुबह सात बजे बल्केश्वर महादेव मंदिर के सामने से निकाली जाएगी, जो बल्केश्वर चौराहा, शक्ति सुशील मंदिर के सामने पहुंचेगी। वहां से अस्थि कलशों का रथ व अन्य वाहनों से श्रद्धालु सोरों जाएंगे, वहां इन अस्थियों का गंगा जी में विसर्जन किया जाएगा।