डॉ. गोपाल चतुर्वेदी "न्यूज मेकर्स अवॉर्ड" से अलंकृत।

हिन्दुस्तान वार्ता।

वृन्दावन। नगर के वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार डॉ. गोपाल चतुर्वेदी को वृन्दावन की "एलर्ट  सिटीजन वेलफेयर सोसायटी" द्वारा यहां के रुक्मिणी विहार क्षेत्र स्थित "होटल द रॉयल भारती" में "न्यूज मेकर्स अवॉर्ड -2021" से अलंकृत किया गया है। उन्हें यह अवॉर्ड उत्कृष्ट साहित्य सृजन व पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने हेतु अलीगढ़ के पूर्व मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह, सोसायटी के अध्यक्ष नीरज सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक कुलदीप दीक्षित ने स्मृति चिन्ह देकर व शॉल ओढ़ाकर प्रदान किया। 

इस राष्ट्रीय अवॉर्ड समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मण्डलायुक्त अजयदीप सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि "एलर्ट सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के द्वारा प्रतिवर्ष न्यूज मेकर्स अवार्ड्स समारोह का आयोजन कर उन हस्तियों को सम्मानित किया जाता है जो अपने सद्कार्यों के द्वारा या तो स्वयं न्यूज (समाचार) बने हैं या फिर उन्होंने अपने कार्यों को न्यूज (समाचार) बनाया है। डॉ. गोपाल चतुर्वेदी अपने कृतित्व से इन दोनों ही कसौटियों पर खरे उतरे हैं। 

इस अवसर पर मथुरा के जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि इस तरह के सम्मान समारोहों से समाज में अच्छे कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रोत्साहन मिलता है।साथ ही समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। 

सम्मान समारोह में डॉ. गोपाल चतुर्वेदी के अलावा बॉलीवुड की प्रख्यात सिंगर व अभिनेत्री मधु स्मिता भट्टाचार्य (मुम्बई), इस्कॉन के अध्यक्ष पंचगौड़ा दास, आर्यावर्त्त बैंक के चेयरमैन  एस.बी. सिंह, एक्सिस बैंक के रीजनल हैड धीरज राय, अतरौली के परगनाधिकारी पंकज कुमार, अधिशासी अभियंता (विद्युत) राजीव कालरा, के.डी. मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. के. डी. दत्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम मोहन शर्मा, वसुंधरा ब्लेसिंग फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुनीता पचौर, उत्तर प्रदेश ओ.बी.सी. आयोग के सदस्य घनश्याम लोधी, प्रख्यात स्त्री रोग विशेषज्ञ व भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष डॉ. चारू जैन, भाजपा के ब्रज क्षेत्र संयोजक पंडित उदयन शर्मा, राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित योगेश द्विवेदी, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, मथुरा के उप-निबन्धक विनय शंकर पाण्डेय, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सोहन सिंह सिसौदिया व होटल द रॉयल भारती के डायरेक्टर गिरीश भारती आदि को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। बांसुरी संस्था के निदेशक विनय गोस्वामी के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चित्ताकर्षक प्रस्तुतियां दीं गयीं। संचालन विनय गोस्वामी व प्रदीप बनर्जी ने किया। 

धन्यवाद ज्ञापन नीरज सिंह के द्वारा दिया गया। सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।