संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत जी ने की ग्यारह प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ बैठक।




- सामाजिक कार्यकर्ता हरित ऋषि विजय पाल बघेल की भी उपस्थिति उल्लेखनीय।

हिन्दुस्तान वार्ता।

नोयडा। गत दिवस संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत ने देश के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ एक खास बैठक की।

संघ प्रमुख ने उन ग्यारह सामाजिक हस्तियों को सम्मानित भी किया, जिनका अपने अपने स्तर से समाज मे बड़ा योगदान रहा है।

उन्हीं में एक प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं हरित ऋषि विजय पाल बघेल।

वे भी इस शुभ अवसर पर उपस्थित थे।

कृपया सुधी पाठक पढ़े ..उन्हीं के करकमलों से लिखी रपट। 

👇

दिनांक २४ नवम्बर २०२१ को संघ प्रमुख पूज्य मोहन भागवत जी के स्नेही आमंत्रण पर आयोजित ग्यारह प्रमुख सामाजिक हस्तियों के साथ विशेष बैठक में प्रतिभागी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हिन्दू संस्कृति में अरण्य संस्कृति को प्रमुखता के साथ प्रतिष्ठापित करने वाले विषय को विस्तृत रूप से रखने का मुझे अवसर मिला, जिसे पूज्य सर संघचालक जी द्वारा हिंदू समाज निर्माण का आधार स्तम्भ बताकर प्रकृति के प्रति आत्मीय रिश्ता स्थापित करने वाली सकारात्मक और रचनात्मक पहल बताया, हमारी प्राचीन तीर्थो को "अरण्य तीर्थ" के रूप में विकसित करने वाली परिकल्पना को भी साकार करने की प्रेरणा दी। इस व्यक्तिगत और विलक्षण भेंट पर 'दिव्य श्रीतुलसी' स्मृति चिन्ह के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मुखिया ने सहर्ष स्वीकार की तथा इस मौके पर इस पुण्यात्मा के साथ सहभोज करने का परमानंद प्राप्त करते हुये ग्रेटर नोयडा क्षेत्र के नोलेज पार्क तृतीय स्थित ब्लिस आयुर्वेदा एवं हेल्थ विलेज के परिसर में देवलोक के पवित्र वृक्ष 'कल्पवृक्ष' और 'रुद्राक्ष' का रोपण किया।

-हरितऋषि विजयपाल बघेल।