ब्रेकिंग न्यूज-गुनौर क्षेत्र के ग्राम झुमटा में कई बोरवेल उगल रहे ज्वलनशील गैस।




- 15 दिन पूर्व स्कूल में हुए बोरवेल में अभी भी जल रही आग।

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कर ,दिया अफवाहों से बचने का सुझाव।पन्ना की धरती पर कुछ भी मिलना संभव..बोले कलेक्टर।

गैस रिसाव की जाॅंच करने सोमवार को झुमटा पहुंचेंगी ओएनजीसी के वैज्ञानिकों की विशेष टीम।

हिन्दुस्तान वार्ता।मदन साहू,पन्ना (मध्यप्रदेश)

पन्ना जिले की गुनौर तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम झुमटा में विगत 15 दिन पूर्व शासकीय विद्यालय परिसर में पानी के लिए  बोर कराया जा रहा था। बोर के दौरान ज्वलनशील गैस निकलने के कारण आग लगने से प्रशासन द्वारा सावधानीपूर्वक  एनएमडीसी व सतना से फायर ब्रिगेड बुलाई जा कर आग पर काबू पाया गया था। वहीं ओएनजीसी देहरादून की टीम बुलाई गई थी,जिसके द्वारा गैस  एवं पानी का परीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से बोर में  एक बड़ी चिमनी  लगाई गई थी। जिस के ऊपरी भाग में लगातार 15  दिनों से आग जल रही है l दो-तीन दिन पहले गांव के अन्य कई बोर से भी गैस रिसाव की सूचना प्राप्त होने पर 6 नवम्बर  को पन्ना कलेक्टर श्री संजय मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री धर्मराज मीना द्वारा ग्राम झुमटा पहुंचकर ग्राम वासियों की जन-चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी गईं। वहीं लोगों से सावधानी बरतने हेतु समझाइश देते हुए, गांव में जिस-जिस बोर से गैस निकल रही है उस से 10 फीट की दूरी बनाकर रखने तथा कोई भी ज्वलनशील वस्तु बोर के पास न ले जाने की समझाइश दी गई।इस दौरान लोगों से किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाने की अपील करते हुए लोगों को जानकारी दी गई कि प्रशासन की ओर से उच्च  स्तरीय बात चल रही है, ओएनजीसी की एक विशेष टीम अगले सोमवार को झुमटा ग्राम पहुंच रही है तथा इस क्षेत्र के जितने भी बोर हैं, सभी का सर्वे कराया जाएगा।जिस बोर से गैस रिसाव हो रहा है उन पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अन्य विद्यालय में रखा जाएगा या प्राइवेट भवन लेकर विद्यालय संचालित किए जाएंगा। ग्राम वासियों को आवश्यकतानुसार पानी के टैंकरों से पेयजल पहुंचाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार गांव में कैंप करके प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। गैस का रिसाव कुछ दिनों बाद धीरे-धीरे बंद हो जाएगा। आम जनता को घबराने की जरूरत नहीं है। प्रशासन आपके साथ हमेशा सहयोग में रहेगा।इस दौरान जन-चौपाल में श्री बाला गुरु जिला पंचायत सीईओ पन्ना, श्री ओ पी अस्थाना जनपद पंचायत सीई ओ गुनौर, श्री सत्यनारायण दर्रो एसडीएम गुनौर, श्री पीयूष मिश्रा एसडीओपी गुनौर, श्री आकाश नीरज नायब तहसीलदार गुनौर, ए  पी सिंह बघेल थाना प्रभारी गुनौर व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, सरपंच, पंच, सचिव, पत्रकार गण उपस्थित रहे।