नमन शहीदों को : सुर,स्मृति और सम्मान से सजी “एक शाम शहीदों के नाम”

 


आगरा कल्चरल एसोसिएशन ने आयोजित किया जेपी सभागार,खंदारी परिसर में “एक शाम शहीदों के नाम – स्वरांजलि” समारोह 

हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा। शहीदों की यादें केवल इतिहास नहीं होतीं, वे राष्ट्र की आत्मा होती हैं। इसी भावना के साथ आगरा कल्चरल एसोसिएशन द्वारा खंदारी परिसर स्थित जेपी सभागार में “एक शाम शहीदों के नाम, स्वरांजलि” कार्यक्रम का भावपूर्ण आयोजन किया गया। यह आयोजन शहीद सब-इंस्पेक्टर उदयवीर सिंह को समर्पित रहा, जिसमें उनकी धर्मपत्नी वीरांगना सविता सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने पूरे वातावरण को श्रद्धा और संवेदना से भर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं बिल्डर अरुणेश कुमार श्रोत्रिया,वरिष्ठ पत्रकार सुनयन शर्मा, विजेंद्र रायजादा तथा तिरंगा चौक सेल्फी पॉइंट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश यादव, अरुणेश कुमार श्रोत्रिया, सुनयन शर्मा, विजेंद्र रायजादा, वीरांगना सविता सिंह, धन्वन्तरि पाराशर, डॉ. विकास जैन, डॉ.एएस सचान, डॉ. रूपक सक्सेना,अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि अरुणेश कुमार श्रोतिया ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन शहीदों के बलिदान को स्मरण करने के साथ-साथ समाज और युवा पीढ़ी में देशभक्ति, कर्तव्य और सम्मान की भावना को सुदृढ़ करते हैं। 

सरस्वती वंदना की सुमधुर प्रस्तुति आवासीय दृष्टिबाधित विद्यालय के बच्चों द्वारा दी गई,जिसने कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की। इसके पश्चात गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को देशभक्ति, प्रेम और स्मृतियों की भावनात्मक यात्रा पर ले गया।

कार्यक्रम में अंशु शर्मा द्वारा “ए वतन तेरे लिए”, रजत गोयल द्वारा “मेरा रंग दे बसंती चोला”, आहूजा जी द्वारा “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों”, राजीव श्रीवास्तव द्वारा “चल अकेला चल अकेला” तथा विशाल रायजादा द्वारा “ओ साथी रे” जैसे गीतों ने सभागार को तालियों से गूंजा दिया। नटराज कत्थक डांस अकादमी के समूह नृत्य और वैदेही सिंह की गुरु वंदना (नृत्य) ने कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान की।

कार्यक्रम का संगीत निर्देशन संस्था के अध्यक्ष सुभाष सक्सेना ने किया और मंच संचालन महासचिव आरपी सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अरुण साहू, नितिन जौहरी, संगीत,अमित कोहली, अवधेश उपाध्याय,सुनील बग्गा,वंदना कक्कड़, पूजा भौमिक,दीपक गुप्ता, रमन सिंह धाकड़,अमित गुप्ता,अंकुर सिंह,समीर सक्सेना, पुनीत चतुर्वेदी,संजीव सक्सेना,सूर्यदेव ,दिलीप वर्मा,ब्रजेश प्रजापति,रमेश श्रीवास्तव,अनूप गर्ग,तरंग त्रिपाठी, हर्षिका सिंह आदि उपस्थित रहे।