केसीनो" पोकर इत्यादि जुआघरों पर प्रतिबंध के लिये the people gambling act 1867 में संशोधन की मांग।



 हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित   *सिडनी संवाद* को   डिजिटल माध्यम  द्वारा सम्बोधित करते हुये देश के प्रधानमंत्री जी श्री नरेन्द्र मोदी जी  द्वारा  क्रिप्टोकरैंसी को भारत सहित दुनिया भर की सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदार खतरा बनने जाने की बात का समर्थन करते हुये सामाजिक संस्था  सत्यमेव जयते ट्रस्ट ने उनसे  *The People  Gambling Act 1867* में भी उपयुक्त संशोधन कर अविलंब इस प्रकार प्रभावी बनाने  की मांग की है। जिससे उक्त CASINO. poker इत्यादि जुआघरों पर भी  प्रतिबंध लग सके। जिसके कारण देश की युवा पीढ़ी बर्बादी की ओर जा रही है।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन व महामंत्री गौतम सेठ ने पत्र में लिखा है कि आज इस कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खुलेआम CASINO संचालित हो रहे हैं। उन्होंने क्रिप्टोकरैंसी पर   प्रधानमंत्री द्वारा डिजीटल व लोकतांत्रिक नेता के रूप में भारत की ओर से साझा समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करने के प्रस्ताव का भी समर्थन किया है।

उक्त माँग पत्र के बारे में मीडिया प्रभारी नन्द किशोर गोयल ने विस्तार से मीडिया को अवगत कराया।