बैकमेट फाउन्डेशन से दान में मिली "आई.सी.यू"एम्बुलेंस:हेल्थ आगरा।



- छोटे बच्चों व नवजात शिशुओं के लिये हेल्प आगरा ने शुरू की वेंटिलेटर वाली एम्बुलेंस सेवा।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

हेल्प आगरा के एम्बुलेंस बेड़े में आज एक और एम्बुलेंस जुड़ गई। लगभग 24 लाख रुपए लागत वाली  आई .सी,यू. वाली यह  एम्बुलेंस शहर के बैकमेट फाउन्डेशन केअध्यक्ष स्व दिनेशचंद अग्रवाल की स्मृति में उनके परिवारजनों ने जनसेवा हेतु दान‌ की है। जीवन रक्षक  के लिए आवश्यक सभी आधुनिक  चिकित्सा उपकरणों से युक्त तथा डाक्टर व कम्पाउन्डर सेवा सहित इस एम्बुलेंस में बच्चों एवं नवजात शिशुओं के लिये भी  वेंटीलेटर सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।आज से इस सेवा का शुभारंभ भी कर दिया गया है। संस्था के महासचिव किशन अग्रवाल ने दानदाता परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये आशा जताई कि इस एम्बुलेंस के जुड़ने से हेल्प आगरा एम्बुलेंस सेवा और अधिक व्यापक एवं उत्कृष्ट साबित होगी। चौबीस घंटे उपलब्ध एम्बुलेंस सेवा के बेड़े में आज आईसीयू वाली 4  तथा अन्य प्रकार की 8 एम्बुलेंस है। सभी एम्बुलेंस मानकों से परिपूर्ण है। इस मौके पर अध्यक्ष रामसरन मित्तल, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जैन, सुरेन्द्र जैन, अजय मित्तल, अशोक बंसल, राजेन्द्र बंसल आदि मौजूद थे।