आगरा में दो दिवसीय छठवां सामूहिक,भव्य एकादशी उद्यापन सम्पन्न।



मंत्रोच्चारण एवं हवन के बीच दो दिवसीय छठवें उद्यापन की हुई इति श्री।

हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा:बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर हरि बोल सेवा समिति का दो दिवसीय छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन का कार्यक्रम मंत्रोच्चारण एवं हवन कर हुआ समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि- श्रीमती बबीता चौहान प्रदेश उपाध्यक्ष रही एवं विशिष्ट अतिथि- रामरतन मित्तल, राम प्रकाश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, आदर्श नंद गुप्ता, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल, बी एन अग्रवाल एवं अतिथि- ममता अग्रवाल, रितु अग्रवाल, आशा बंसल, अरविंद अग्रवाल अतिथि उपस्थित रहे लक्ष्मी नारायण का एकादशी उघापन कराया प्रातः कथा श्रवण आरती, पूजन, गयादान कर भक्तों ने आशीर्वाद लिया एवं हवन-मंत्रोच्चारण के साथ एकादशी उद्यापन का समापन हुआ हरि बोल सेवा समिति की संस्थापिका ममता सिंघल एवं अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने बताया कि एकादशी व्रत करने वाले महिलाएं किसी कारणवश एकादशी उद्यापन नहीं कर पाते है इस चलते हरि बोल सेवा समिति द्वारा एकादशी उद्यापन का महिलाऐं आराम से उद्यापन कर लेती हैं संस्था कोषाध्यक्ष विनय वर्मा बताया की एकादशी व्रत करने वाले 151 भक्तों ने दो दिवसीय एकादशी उद्यापन में मंत्रों व हवन के साथ उद्यापन का समापन किया गया और कहा कि बढ़ती महंगाई,  समय की कमी एवं अन्य कारणों के चलते लोग एकादशी व्रत का उद्यापन करने में असमर्थ रहते हैं इसी का ध्यान रखते हुए संस्था की ओर से छठवां सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ऐसे समिति के आयोजन से लोग एकादशी उद्यापन कर सकते हैं मुख्य संयोजक महेश जौहोरी ने बताया की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए किसी भी आयोजन में आए हुए भक्तों को अनुमति नहीं दी जाएगी मार्क्स और सैनिटाइजर का आयोजन में मुख्य द्वार पर व्यवस्था की गई है संयोजक निशा सिंघल ने बताया समिति द्वारा चित्रकला में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली श्रुति तिवारी का हरि बोल सेवा समिति द्वारा भव्य सम्मान किया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से कोऑर्डिनेटर चंदेश गर्ग, महामंत्री विक्की गर्ग, उपाध्यक्ष रामगोपाल, संयोजक निशा सिंघल, प्रीति वर्मा, अर्चना अग्रवाल, सह संयोजक रितु गोयल, गुनगुन अग्रवाल, कंचन अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अर्चना सिंघल, विष्णु अग्रवाल, डॉ एस पी सिंह, मीना गर्ग, राजकुमारी अग्रवाल, नीतू गर्ग, कल्पना गर्ग, याशिका, शिल्पी, निशा गर्ग, रुचि गोयल, रेनू, अंशु , अमरलाल खोरेजा, श्याम भोजवानी आदि लोग समिति के उपस्थित रहे