आगरा - 2022 विधानसभा चुनाव नतीजे ।

हिन्दुस्तान वार्ता।

01 .... आगरा में फतेहपुर सीकरी सीट पर बीजेपी प्रत्याशी चौधरी बाबू लाल 47011मतों से चुनाव जीते। दूसरे स्थान पर सपा आरएलडी गठबंधन से ब्रजेश चाहर रहे । 


02 ..... आगरा की बाह सीट पर 24,235 वोट से जीती बीजेपी प्रत्याशी रानी पक्षालिका सिंह। सपा प्रत्याशी मधुसूदन शर्मा दूसरे स्थान पर।


03 ...आगरा दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी योगेंद्र उपाध्याय 56,640 मतों से जीते. दूसरे नंबर पर सपा के विनय अग्रवाल रहे.


04 .... आगरा में खेरागढ़ से बीजेपी के भगवान सिंह कुशवाह 36,497 मतों से जीते। दूसरे स्थान कांग्रेस के रामनाथ सिंह सिकरवार रहे, ।


05 ....आगरा ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के बेबी रानी मौर्य 76,608 वोटों से विजयी, दूसरे स्थान पर बीएसपी किरण केशरी रही ।


06 .... आगरा एत्मादपुर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी 48,249 वोटों से विजयी, दूसरे स्थान पर बीएसपी के प्रवल प्रताप सिंह रहे ।


07 ....आगरा उत्तर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पुरषोत्तम खंडेलवाल ने बीएसपी के शब्बीर अब्बास को 1,10,346 वोट से हराया ।


08 .... आगरा फतेहाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा ने सपा की रुपाली दीक्षित को 52,197 वोटों से हराया ।


09 .... आगरा छावनी विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ जीएस धर्मेश ने सपा के कुंवर चन्द वकील को 48,697 वोटों से हराया ।