श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर,में शिखर शुद्धि एवं विश्व शांति महायज्ञ की पत्रिका का विमोचन।


 हिन्दुस्तान वार्ता।

 आगरा: आज शुकवार को श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज मारुति स्टेट में दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 7 मार्च  2022 दिन सोमवार से दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार तक चलने वाले कार्यक्रम शिखर शुद्धि कलशारोहण,ध्वजास्थापन एवं विश्वशांति महायज्ञ के कार्यक्रम के लिए आयोजन समिति द्वारा  पत्रिका का विमोचन किया गया| मंदिर अध्यक्ष रविंद्र कुमार जैन ने बताया कि दिनांक 7 मार्च 2022 दिन सोमवार को प्रात:7:00 बजे से देवआज्ञा प्रातः7:30 बजे नित्य  दिन अभिषेक शांतिधारा एवं प्रातः8:00 बजे घटयात्रा प्रातः 9:30 ध्वजारोहण के बाद शिखर  शुद्धि,कलशशुद्धि,ध्वजाशुद्धि एव संस्कार की क्रिया दोपहर 1:00 बजे सकलीकलण इंद्रप्रतिष्ठा  मंडपप्रतिष्ठा एवं यागमंडल विधान सायः7:00 श्री जी की मंगल आरती एवं शास्त्र मंगल प्रवचन रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे| मंदिर अर्थमंत्री डॉ राजीव जैन ने बताया कि दिनांक 8 मार्च 2022 दिन मंगलवार को प्रातः 6:30 बजे से जापयानुष्ठान  जिनअभिषेक,शांतिधारा प्रातः 8:00 बजे से नित्य नियम पूजन कलशारोहण ध्वजास्थापना एवं विश्वशांति महायज्ञ के बाद प्रातः 11:30 बजे आभार एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा इंद्रप्रस्था मंडप प्रतिष्ठा एवं याग मंडल विधान साय 7:00 से मंगल आरती एवं प्रवचन एवं रात्रि 8:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे| मंदिर मंत्री अजय जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण होगी एक नई पालकी जिसमें भगवान को विराजमान कर घटयात्रा में आगे चलेगी और सभी जयकारे लगाते हुए चलेंगे| यह दो दिवसीय कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य राकेश जैन भैया जी के निर्देशन में संपन्न किया जाएगा| इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण विनय कुमार जैन एत्मादपुर वालों के द्वारा किया जाएगा| और मुख्य अतिथि के रुप में माननीय आगरा नगर के मेयर नवीन जैन जी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे| मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि शिखर शुद्धि कलशरोहण ध्वजास्थापना एवं विश्वशांति महायज्ञ के पहले दिन दिनांक 7 मार्च 2022 दिन सोमवार को प्रातः 8:00 घटयात्रा श्री 1008 महावीर दिगंबर जैन मंदिर कलाकुंज मारुति स्टेट से निकाली जाएगी इस अवसर पर मदिर रविंद्रकुमार जैन मंदिर मत्री अजय जैन,मदिर अर्थमंत्री राजीव जैन,अजय जैन, दीपक जैन मीडिया प्रभारी शुभम जैन समस्त लोग उपस्थित रहे।