सरकार का फीस बढ़ोतरी फ़ैसला ,अविभावक के हितों पर बज्र से चोट करने जैसा - टीम पापा



हिन्दुस्तान वार्ता।

आगरा: प्रदेश सरकार के स्कूलों की फीस बढ़ोतरी के सम्बंध में "टीम पापा'के संरक्षक मनोज शर्मा ने चिंता व्यक्त करते हुए मीडिया के माध्यम से सरकार को विस्तृत रूप से बताया,

 उत्तर प्रदेश में कोरोना काल से पिछले 2 वर्ष से अविभावक राहत की आस लगाये बैठा है , आर्थिक स्थिति से  टूटा हुआ अविभावक सरकार की तरफ प्यासी निगाह से देख रहा था।

 उसे उम्मीद थी सरकार के 20 मई 2021 के अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला जी आदेश का पालन करवाने में सरकार की नई केबिनेट के गठन के बाद शक्ति से पालन करवाया जायेगा।

2वर्षों से विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा में सरकार के आदेश से मात्र शिक्षा शुल्क ही विद्यालय ले पाएंगे , जिन अविभावकों से पूरे शुल्क की वशूली हुई है , वह आगे के शुल्क में उसकी पूर्ति कर अविभावको लाभ देंगे , 

सरकार ने  2022 - 2023 की फीस में विद्यालयों बढ़ोतरी की हरी झंडी देकर अपने ही जनवरी 2022 के आदेश को बदल कर अविभावकों के हितों पर बज्र से चोट करने जैसा कार्य किया है , जो कि अत्ययन्त ही शर्मनाक घोर निंदनीय है , हमारी संस्था सहित उत्तर प्रदेश के तमाम अविभावक संघ लगातार इसकी आबाज उठा रहे है , सरकार का अविभावक हितों को नजर अंदाज करना व प्राइवेट विधायलयो के हक में अपना ही फैसला बदल देना लोकतंत्र में अविभावक हित के अखंड आंदोलन की जरूरत को बल प्रदान करता है , अविभावक हितों की रक्षा के लिये , संस्था उत्तर प्रदेश में अन्य अविभावक संघो से वार्ता कर एक विशाल आंदोलन की रणनीति पर विचार करेगी , 

हमारी संस्था  अविभावकों को विश्वास दिलाती है , हम फीस माफी के लिये लगातार प्रयास कर रहें है और निश्चित हो कर कहना चाहते है समय चक्र चाहे जितना आकर लेले , हम हारे नही है , जीत का परचम लहरा कर ही दम लेंगे ।

 मनोज शर्मा

संरक्षक / संस्थापक

प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पैरेंट्स ( टीम पापा )

मोब - 9536594413