युवा अलवी वैल. सोसाइटी ने 'सफर ए हज' पर जा रहे हाजियों का किया इस्तकबाल।

 

 




 हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 युवा अलवी वेलफेयर सोसाइटी ने सफर ए हज पर जा रहे सोसाइटी के कोषाध्यक्ष जनाब डा बी डी खान अलवी जी के चचिया ससुर व दरगाह अब्बुउल्लाह आगरा निवासी जनाब अख्तर अलवी साहब व उनकी अहलिया व सोसाइटी के सरपस्त कच्चा तालाब कमाल खां जगनेर रोड आगरा निवासी जनाब हनीफ अलवी साहब राजाखेडा वाले (मुतवल्ली गौसिया मस्जिद) व उनकी अहलिया व सोसाइटी के जिला कार्यकारिणी सदस्य व शिवनगर राधे वाली गली जगनेर रोड आगरा निवासी भाई इमरान अलवी के वालिद जनाब जहुरूद्दीन अलवी साहब (जोन‌ई वाले) व उनकी अहलिया सोसाइटी के प्रदेश सचिव व कमाल खां जगनेर रोड आगरा निवासी भाई खुशहाल अलवी व जिला कार्यकारिणी सदस्य भाई इकबाल अलवी के फूफा जी जनाब बशीर अलवी (भैंसा गांव वाले) व उनकी अहलिय दरगाह कमाल खां जगनेर रोड आगरा निवासी भाई शानू अलवी के वालिद सलीम शाह अलवी साहब (ओके टेलर्स) व उनकी अहलिया का सोसाइटी ने उन सभी के मुकाम पर पहुंचकर गुलपोशी व इत्र लगाकर इस्तकबाल किया व साथ ही सभी हाजियों का सफर ए हज के दौरान सहुलियत के लिए हज के मसाइल से जुडी गाइड बुक देकर देश में अमन चैन भाईचारे के लिए दुआ की दरख्वास्त की। जहां मौजूद सभी हजरात ने हाजियों से गले मिल माफी तलब की और अपनी अपनी दुआओं की गुजारिश के साथ सभी हाजियों ने पुरखुलूस अंदाज में अपनी अपनी दुआओं से नवाजा।

इस मौके पर सोसाइटी प्रबंधक जनाब इस्ताक अलवी अध्यक्ष अब्दुल कदीर अलवी, सहप्रबंधक अब्दुल निसार अलवी, उपाध्यक्ष राज मोहम्मद अलवी, कोषाध्यक्ष डा बी डी खान अलवी, सह कोषाध्यक्ष गुलशेर अलवी, प्रवक्ता सद्दाम अलवी, प्रदेश सचिव खुशहाल अलवी, सादिक अलवी (सोनू भाई), 

प्रचार मंत्री आरिफ अलवी, शमशेर अलवी (भोला भाई), बबलू अलवी ठेकेदार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मैनुद्दीन अलवी निर्वाचित जिलाध्यक्ष अशफाक शाह अलवी, उत्तरी विधानसभा अध्यक्ष आमिर अलवी उर्फ (गब्बु भाई ) जिला कार्यकारिणी सदस्य इकबाल अलवी, नाजिम अलवी, आरिफ अलवी, महबूब अलवी, चांद शाह अलवी, इकबाल अलवी पत्रकार, इमरान अलवी, मुवीन अलवी, मुन्ना खान अलवी, मेहराजुद्दीन अलवी, पप्पू भाई आमिर अलवी (लाला भाई), अनीस अलवी, अकरम अलवी आदि मौजूद रहे।

अल्लाह अपने हबीब के सदके में सफर ए हज पर जाने वाले सभी हाजियों के हज को आसान व कुबूल फरमाए व हर मोमीनीन को हज पर जाने की तौफीक अता फरमाए।