त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भजन संध्या के साथ समापन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। 

मथुरा।वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित श्री ललित कुंज आश्रम में त्रिदिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुक्रवार की देर शाम को समापन की ओर पहुंच गया।

 समापन बेला में स्वामी श्री हरिदास पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर राधा प्रसाद देव जू की अगुवाई में एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मथुरा के आए हुए गीतकारो ने श्रावण मास से सम्बंधित सुंदर भजनों का गायन किया। वह इस मौके पर बोलते हुए महंत मोहिनी बिहारी शरण ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ा स्थली वृंदावन में हर एक उत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यहां पर हर दिन कोई ना कोई उत्सव मनाया ही जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा का उत्सव निज आश्रम में तीन दिनों तक मनाया गया है। जिसमें त्रिदिवसीय उत्सव के समापन बेला पर मथुरा के गायको के द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि भगवान शंकर के प्रिय मास श्रावण मास का प्रारंभ हो चुका है। आज श्रावण मास का द्वितीय दिवस है। वही इस मास की महिमा को देखते हुए गायको के द्वारा झूलन के गीतों का भी गायन किया जा रहा है। सभी कलाकार स्वामी श्री हरिदास जी और पूज्य गुरुदेव भगवान के समक्ष अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। वही इस मौके पर शिव कुमार बंसल, मुकेश चंद्र, देवेंद्र सिंह, अतुल अग्रवाल, सूरज मिश्रा, गौरव त्रिपाठी, चंदन सिंह वैद्य, योगेश अग्रवाल, राहुल, डॉ. एसपी अग्रवाल, डॉ. डीडी गर्ग आदि मौजूद रहे।     

रिपोर्ट:-ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी