उदयपुर हत्याकांड के विरोध में इंद्रगढ़ ,सुमेरगंज मंडी, संपूर्ण रूप से बाजार बंद रहे।



-तहसील कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

हिन्दुस्तान वार्ता।राजस्थान

इन्द्रगढ़ शहर में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर इंद्रगढ़ व सुमेरगंज मंडी मंगलवार को संपूर्ण रुप से बंद रहा। उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में सर्व हिंदू समाज के आह्वान पर मंगलवार को इंद्रगढ़ व सुमेरगंज  मंडी संपूर्ण रूप से बंद रखा गया । वही उदयपुर में कन्हैया लाल की नृशंस हत्या के विरोध में इंद्रगढ़ शहर के प्राइवेट विद्यालय संस्थाओं ने समर्थन देकर विद्यालय बंद रखे।  बाजार बंद के दौरान शहर में अति आवश्यक सेवाएं मेडिकल, दूध डेयरी फल सब्जी आदि की दुकानें खुली रही। बाकी शहर में सभी प्रतिष्ठान स्वत ही दुकानदारों ने बंद रखे। सर्व हिंदू समाज के लोग मोटरसाइकिल से श्री राम चौराहे पर एकत्रित होकर शहर के मेगा हाईवे, सदर बाजार, टिपटा गणेश जी, सब्जी मंडी होते हुए तहसील कार्यालय पहुंचेंगे जहां पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सर्व हिंदू समाज ने मांग कि है उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। शहर में जगह-जगह पुलिस जाब्ता तैनात करने के साथ-साथ इंद्रगढ़ थाना अधिकारी हरीश भारती दिनभर शहर का निरीक्षण करते नजर आए सर्व हिंदू समाज तहसील कार्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कन्हैया लाल की हत्या करने वाले आरोपियों को फांसी दिलवाने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम इंद्रगढ़ तहसीलदार रवि शर्मा को ज्ञापन सौंपा। वही सुमेरगंज मंडी बिग उदयपुर हत्याकांड के विरोध में पूर्ण रूप से बंद रहा दुकानदारों ने सुबह से ही अपने-अपने प्रतिष्ठान स्वता ही बंद रखें इंद्रगढ़ पुलिस समय समय पर सुमेरगंज मंडी का जायजा लेते रहे। उदयपुर हत्याकांड के विरोध में बाजार बंद का समर्थन करते हुए इंद्रगढ़ अभिभाषक परिषद द्वारा भी मंगलवार को न्यायिक कार्य को स्थगित रखा गया इस दौरान ज्ञापन देने वालों में तहसील कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, स्वयंसेवक संघ, प्राइवेट विद्यालय परिवार, अभिभाषक परिषद आदि हिंदू संगठनों के लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट:ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी