दयालबाग विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय सभागार में 'युवा संसद'पर खास कार्यक्रम।






हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

सरकार द्वारा जनता के हित देश की सुरक्षा और सुदृढ समाज के लिये समय-समय पर अधिनियम बनाना विधेयक पास करना और फिर उन पर अमल करना,जिनमें से कुछ कागजी कार्यवाही तक सीमित रह जाते हैं तो कुछ से देश की चंद जनता ही लाभान्वित हो पाती है और तब उठते हैं जनता की ओर से सवाल, आरोप प्रत्यारोप जिनका संतोषजनक जवाब देते हैं सरकार के पदासीन विभागीय मंत्री, फिर चाहे वे वित्तमंत्री हो, रेलमंत्री तो मानव संसाधन मंत्री, गृहमंत्री या हमारे माननीय प्रधानमंत्री।

कुछ ऐसा ही नजारा था दयालबाग विश्वविद्यालय के अन्तर्राष्ट्रीय सभागार का जहाँ 17 अगस्त 2022 को प्रातः 11:00 बजे विराजमान थी युवा संसद, जिसमे मंत्रिमण्डल के साथ-साथ मौजूद था विपक्ष ज्वलंत मुद्दे जिनका वायदा सरकार द्वारा पूर्व में किया गया था लेकिन यह अभी तक पूर्ण क्यों नहीं हो पाये ? इसका जवाब दे रहे थे देश के युवा मंत्री।

प्रश्नकाल में विपक्ष द्वारा महिला सुरक्षा, सी यू ई टी की चुनौतियों पर अमृत ने सरकार पर प्रहार करते हुये सवाल पूछे तो उनका जवाब दिया स्नेहा ने । 

बिल पेश किया कानून और न्याय मंत्री आरिका ने जिसमें सरकार द्वारा जनप्रतिनिधि अहर्ता विधेयक भी रखा गया ।

गंभीर मुद्दों पर चर्चा के दौरान कभी-कभी विपक्ष की ओर से सरकार पर कटाक्ष भी किये

गये ।

 युवा संसद में प्रधानमंत्री का किरदार निभा रही थी मिस पूजा।

युवा संसद की अध्यक्षता की धैर्य चंद्रोजय ने।

निर्णायक मण्डल में थे केंद्रीय मंत्री प्रो एस.पी.सिंह बघेल, प्रो. प्रह्लाद मारुति माने, शिवाजी यूनिवर्सिटी, प्रो.नीरज मिश्रा,आईआईटी, कानपुर। 

युवा संसद समन्वयक डॉ. जसप्रीत कौर ने बताया कि अपने उद्बोधन में केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने युवा सासदों को हृदय से बधाई दी और विपक्ष द्वारा उठाये गये मुद्दों की सराहना की।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत संस्थान निदेशक प्रो. पी०के कालरा ने किया।

परिचय डॉ० नमिता भाटिया ने दिया।

निर्णायक मण्डल को संस्थान के निदेशक प्रो० पी०के० कालरा द्वारा मोमेटो प्रदान किया गया और संस्थान में उनकी गरिमामयी उपस्थिति के लिये धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन डाँ.कविता रायजादा एवं डॉ.जसप्रीत कौर ने किया। इस अवसर पर संस्थान कुलसचिव डॉ. आनन्द मोहन कोषाध्यक्ष श्रीमती स्नेह बिजलानी,मीडिया प्रभारी प्रो. जे.के.वर्मा आदि उपस्थित थे।

आयोजक मण्डल में प्रो.एस.के. चौहान,प्रो नंदिता दास,डॉ. रूपाली सतसंगी, डॉ.बृजराज सिंह, डॉ निशीथ गौड़, डॉ.अरुण सिकरवार, डॉ सुधीर वर्मा, डॉ. ललित मोहन, डॉ.लॉलीन डॉ.मंजू श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।