आगरा, जोहरी बाजार में वितरित किए,तिरंगा झंडा।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 हर घर तिरंगा,हर दुकान तिरंगा। 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जोहरी बाजार के सभी दुकानदारों एवं व्यापारी भाइयों को झंडा वितरित किए गए।

जोहरी बाजार शहर के मशहूर बाजारों में माना जाता है ,जहां हर तरीके के सामान उपलब्ध होते हैं। यहां कुल 100 छोटी-बड़ी दुकानें हैं, हर दुकानदार को एक झंडा और बूंदी का पैकेट आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अमृत महोत्सव के दौरान हर घर  तिरंगा घर-घर तिरंगा के साथ साथ हर दुकान पर झंडा लगाकर इस दिन को सभी व्यापारियों ने बड़े ही जोश और खुशी के साथ मनाया।

   सभी व्यापारियों से निवेदन किया गया कि झंडे को बड़े आदर के साथ अपनी दुकान पर  लहराए और अमृत महोत्सव के बाद भारतीय ध्वज को इज्जत के साथ संभाल कर रखें।

 झंडा वितरण कार्यक्रम के दौरान विनय कामरा प्रदेश अध्यक्ष 'उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल,श्री शैलेंद्र गुप्ता अध्यक्ष जोहरी बाजार व्यापार समिति, श्री चंद्र मोहन बंसल ,बंटू भाई महामंत्री, श्री समित अरोरा, श्री नवीन अग्रवाल, श्री विपिन गोयल आदि व्यापारी मौजूद रहे।