मोहर्रम के उपलक्ष में आगरा के तिलक बाजार,धनकोट में बनाया गया इमामबाड़ा।

 


शब्बीर अपने खून की बूंदों से लिख गए ।

इस्लाम जिंदा होता है हर कर्बला के बाद॥ 

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

तिलक बाजार, धनकोट में भव्य इमाम बाड़ा बनाया गया है। जिसको जयपुर के कारीगरों ने कांच की कारीगरी से सजाया है। जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं।

 जायरीनों की भीड़ लगी हुई है।   इमाम बाड़े में मोहर्रम की 1 तारीख से लंगर व कुरान खानी का आयोजन लगातार चल रहा है। 

ये कार्यक्रम हजरत इमाम हुसैन की याद मे आयोजित किया गया है ।

यहां लोग इमाम हुसैन के रोजे पर फातिहा पढ़कर दुआएं मांग रहे हैं।  फातिहा में मुल्क में अमन चैन की दुआएं की गई । 

इस अवसर पर शकील खान, जहीरूद्दीन ,साजिद अली ,फैजान खान ,अर्श इकराम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।