गाय पालकों की लाइसेंस फीस माफ कर उनको प्रोत्साहन राशि दे योगी सरकार :आशीष तिवारी



हिन्दुस्तान वार्ता।

लखनऊ:गाय माता के लिए इंसानों को भी कुछ ना समझने  वाली इस सरकार का दोहरा चरित्र एक बार फिर सामने आया है।

जहां एक तरफ यह सरकार अपने को हर बात पर गौ सेवक बताने से नहीं चूकती है, वहीं दूसरी तरफ अब गाय पालने का जो लाइसेंस 30 रूपए में बनता था, उसको अब 500 रुपए कर दिया गया है। इस हिसाब से योगी सरकार अपने आप को गौ रक्षक- गौ भक्त बताती है, उस हिसाब से तो गाय पालने वालों को सरकार को अपनी तरफ से प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए।

ये कहना है राष्ट्रीय लोकदल के उभरते हुए युवा नेता आशीष तिवारी का, उनका कहना है कि अचंभे की बात है की यहां पर जो लोग गाय को पाल रहे हैं, उनसे ही अब योगी सरकार मुनाफा कमाने की स्कीम बना रही है। इस स्कीम से कहीं ना कहीं यह सरकार गरीब विरोधी नीति को लाने की ओर बढ़ रही है।

आशीष तिवारी ने कहा कि गायों को पालने का काम गरीब व्यक्ति ही करता है, वैसे भी बेरोजगारी से पूरा प्रदेश त्राहिमाम कर रहा है और जो गोपालक गरीब व्यक्ति है उसके पेट पर भी यह सरकार लात मारने से बाज नहीं आ रही है।आशीष ने कहा कि मैं सरकार से विनम्र निवेदन करूंगा कि गरीब गाय पालकों से लाइसेंस फीस न लाई जाए, बल्कि उनको गाय पालन के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाए।