आगरा लोधी क्षत्रिय ऐंप्लाइज एसोसियशन ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह।

 



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आगरा लोधी क्षत्रिय एंप्लाइज एसोसिएशन की संस्था लक्ष्य आगरा द्वारा सूर सदन में 9 अक्टूबर को प्रतिभा सम्मान समारोह 2022 एवं लक्ष्य पत्रिका का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रूप किशोर शास्त्री कुलपति गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, नरेंद्र बहादुर सिंह राजपूत वरिष्ठ आईएएस विशेष सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय एयर कमांडो एसपी वर्मा ईयर कमांडेंट एयर फोर्स स्टेशन आगरा आरपी सिंह अपर जिला जज हाथरस थे।    कार्यक्रम के दौरान आगरा जनपद शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र फतेहपुर सीकरी खेरागढ़ बाह फतेहाबाद एत्मादपुर अछनेरा एवं एटा फिरोजाबाद से लगभग 500 छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2021 व 22 में हाई स्कूल इंटरमीडिएट, डिप्लोमा, आईआईटी, एमबीबीएस तथा खेल प्रतिभाओं में सम्मान जनक स्थिति व 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं ,उन सभी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

 प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2021 व 22 में जिन समाज के युवक-युवतियों ने नौकरी प्राप्त की है तथा वे लोग जो रिटायरमेंट हुए हैं उनको भी संस्था के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया। ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन विभिन्न उच्च पदों पर प्रशासन में कार्यरत अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षित एवं गुरु मंत्र दिए गए लक्ष्य संस्था की ओर से जो बच्चे प्रशासनिक सेवा में उच्च पदों पर पहुंचना चाहते हैं उनकी शिक्षा में लक्ष्य के पदाधिकारी सहयोग करेंगे ।

उन गरीब प्रतिभाशाली बच्चों को लक्ष्य के संस्थापक सदस्यों द्वारा दिल्ली व इलाहाबाद जैसे शहरों में यूपीएससी की परीक्षा के लिए तैयारी करने के लिए आर्थिक रूप से मदद करेंगे आगरा के लक्ष्य के अध्यक्ष किशोरी सिंह इंजीनियर रतिराम वर्मा जी एवं धीरज राजपूत तेज सिंह राजपूत की टीम द्वारा जिला आगरा में 3 कोचिंग संचालित हैं, जिनमें नवोदय व सैनिक स्कूल में प्रवेश की तैयारी कराई जा रही है। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक धीरज राजपूत दिगंबर सिंह लोधी तथा सहयोगी महावीर सिंह वर्मा सुरेश राजपूत इंजीनियर कमल सिंह राजपूत रिटायर्ड बैंक मैनेजर कोमल सिंह द्वारा व्यवस्थाएं की गई।

रिपोर्ट-आर के लवानिया।