नई नहर निर्माण संघर्ष समिति ने आंदोलन के 150 वें दिन,150 किसानों ने किया अनशन।



नई नहर निर्माण संघर्ष समिति ने आंदोलन के 150 वें दिन पर 150 किसानों की मौजूदगी में एक दिवसीय अनशन कर नई नहर निर्माण, अधीक्षण व अधिशासी अभियन्ता के निलंबन की मांग पर अडिग। धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

विकास खंड फतेहपुर सीकरी के राजस्थान सीमा से सटे हुए करीब 50 गांवों के 600 फुट तक ज़मीन के गिरते भूगर्भ जलस्तर व खारे पानी होने के कारण प्रभावित किसानों की करीब 8000 हेक्टेयर खेतों की सिंचाई समस्या के समाधान हेतु नई नहर निर्माण  परियोजना के कार्य में उदासीनता, असहयोग, शिथिलता बरतने, उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना व किसानों को गुमराह करने वाले अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियंता आगरा के निलंबन की मांग को लेकर नई नहर निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक चौधरी दिलीप सिंह की अगुवाई में दिनांक 03 अगस्त 2022 से अधीक्षण अभियन्ता तृतीय मंडल सिंचाई कार्य, कार्यालय प्रतापपुरा चौराहा आगरा पर किसानों द्वारा दिए जा रहे बेमियादी धरना प्रदर्शन के 150 वें दिन पर 150 किसानों की मौजूदगी में एक दिवसीय अनशन कर  शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आंदोलित किसानों के धैर्य की परीक्षा न लें, किसानों का मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। किसान अपनी मांगो को मनवा कर ही घर वापिस जाएंगे।

 समाजसेवी ज्ञान सिंह कुशवाह ने कहा कि अंधे, बहरे व लापरवाह सिंचाई विभाग के अधिकारियों, जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा किसानों की सिंचाई समस्या के समाधान  में अभी तक कोई प्रभावी कार्यवाही अमल में न लाकर केवल सर्वे के नाम पर टालमटॉल कर किसानों को गुमराह  किया जाता रहा है।

 अनशन में मुख्य रूप से दरव सिंह कुशवाह, कुंवर सिंह, रामस्वरूप सिंह, बाबूलाल , मुकेश सविता, दलेल सिंह सिकरवार,सुशील शर्मा, अर्जुन बघेल, दाता राम लोधी, सौदान सिंह, मनीष चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह, सोरन सिंह, बॉबी, प्रेम कुमार, महेश कुमार , सुरेश वर्मा, बासुदेव शर्मा, दीवान सिंह, अबजल खान, इरशाद खान, ज्ञान सिंह जाटव, आदि सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।