हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा
रविवार को "हेल्प आगरा" संस्था की ओर से मोती कटरा स्थित हेल्प आगरा होस्पीटल पर आयोजित,निशुल्क हृदय रोग जांच शिविर में 32 मरीजों ने जांच करवाई, जिसमें 26 मरीज नये व 6 मरीज फाॅलोअप वाले थे।
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सौरभ नागर व डॉ. बी.के गुप्ता ने हदय रोगियों की निशुल्क जांच कर परामर्श दिया।
दो मरीजों को एंजियोग्राफी व दो को एंजियोप्लास्टी के लिए चयनित किया गया, जिनका आपरेशन फिरोजाबाद के सुपर स्पेशलिटी ट्राॅमा सेन्टर में कराया जायेगा।
महामंत्री किशन अग्रवाल ने बताया कि शिविर हर महीने के पहले व तीसरे रविवार को आयोजित होते हैं।जो मरीज इलाज के लिए चयनित होते हैं, उनका इलाज ट्राॅमा सेन्टर में बहुत ही कम ख़र्च पर कराया जाता है। फिरोजाबाद जाने की व्यवस्था भी हेल्प आगरा की ओर से निशुल्क रहती है। जांच आदि खर्च भी निर्धारित दरों से बहुत कम होगा। आवश्यक होने पर स्टन्ट व पेसमेकर भी सरकारी मूल्य पर उपलब्ध कराये जाते हैं। शिविर में जांच कराने के लिए मरीजों को 0562-4060102,
7055014091 पर रजिस्ट्रेशन कराना ज़रूरी है।
फिरोजाबाद ट्राॅमा सेन्टर के सहयोग से मरीजों को MRI तथा सीटी हेड की सुविधा भी बहुत कम पैसे में उपलब्ध कराई जा रही है। शिविर में मंत्री अजय मित्तल, कोषाध्यक्ष नरेश जैन , पीआरओ जगवीर सिंह व नंदकिशोर गोयल की उपस्थिति प्रमुख रही।