भारत-यूके संबंध: जयशंकर की लॉर्ड रामी रेंजर से मुलाकात।



हिन्दुस्तान वार्ता। 

विदेश मंत्री एसo जयशंकर ने बुधवार को लॉर्ड रामी रेंजर से मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन संबंधों के विकास के लिए उनके समर्थन की सराहना की। लॉर्ड रामी रेंजर एक व्यवसायी हैं जो यूके स्थित कंपनी सन मार्क लिमिटेड के अध्यक्ष हैं. ये मुलाकात कई तरह से ख़ास बताई जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले यूके के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक ने पिछले महीने लंदन के गिल्डहॉल में लॉर्ड मेयर के भोज में अपने संबोधन में भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के महत्व पर भी जोर दिया था।

मुलाकात के बाद विदेश मंत्री एसo जयशंकर ने ट्वीट किया कि आज लॉर्ड रामी रेंजर से मिलकर अच्छा लगा। भारत-यूके संबंधों पर उनकी अंतर्दृष्टि और उनके विकास के लिए उनके निरंतर समर्थन की सराहना करते हैं।

विदेश मंत्री जयशंकर और लॉर्ड रामी रेंजर की मुलाकात के दौरान दोनों के बीच भारत और ब्रिटेन व्यापार समझौते के मुद्दे पर बातचीत हुई। मुलाकात के बाद लॉर्ड रामी रेंजर ने ट्वीट किया कि आपके समय के लिए आपका आभारी हूँ। आप 140 करोड़ भारतियों की शान हो।

(रिपोर्ट: शाश्वत तिवारी)