जिलाधिकारी के समक्ष,जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में शहर की समस्याओं को उठाया ।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हर माह  होने वाली व्यापार मंडल के साथ जिला वाणिज्य बंधु सीमित की बैठक में व्यापार मंडल कें अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल नें शहर की समस्त व्यापारिक संस्थाओं की समस्याओं को रखते हुए जिलाधिकारी को अवगत कराया।मीडिया प्रभारी जय पुरसनानी ने ग्रीन गैस व शराब के ठेकों बाहर लगने वाले जाम से अवगत कराया। कन्हैया लाल राठौड़ ने धूलियागंज वाले डलावघर कें संदर्भ में कहा। संदीप गुप्ता ने दरेसी मनकामेश्वर मंदिर के आसपास आनें वाली महिलाओं के लिये मोबाइल शौचालय कि मांग रखी।राजीव गुप्ता ने टोरेंट पावर कें बिलों में गड़बड़ी की शिकायत रखी । 

जिलाधिकानें उन समस्त विभागों कें आयें जिम्मेदार अधिकारियों से उनके समाधान करने के लिये कहा।

बैठक में नगर निगम - आवास विकास- टोरेंट पावर- ग्रीन गैस- पुलिस विभाग से एस पी ट्रैफिक श्री अरुण चंद्र जी- ए डीएम फाइनेंस श्री यशवरधन श्रीवास्तव जी जीएसटी अधिकारी डीसी चंद्रशेखर वर्मा ने, जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में बैठक का संचालन किया ।

बैठक में शामिल होने वाले अध्यक्ष श्री टी एन अग्रवाल, जय पुरसनानी ,कन्हैया लाल राठौड़, संदीप गुप्ता, सुरेश बरेजा जयप्रकाश अग्रवाल संजय अरोरा ,तरूनसिंह, राजीव गुप्ता राजेश सिंघल  राजेश अग्रवाल सुशील नोतनानी रनवीर सिंह राठौड़ राजेश राठौड़ आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।