आगरा:जगदम्बा मदर एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल को मिला,ISO 9001:2015 प्रमाण पत्र।


हिन्दुस्तान वार्ता। 

आगरा: जगदम्बा मदर एण्ड चाइल्ड हॉस्पिटल जो 124 सेक्टर 7,आवास विकास,बोदला,में स्थित है। 

उसे मानकों के अनुरूप बेहतर,मल्टीस्पेशलिटी सुविधाओं से सुसज्जित होने के प्रमाण स्वरूप A R S Assissment P.Ltd. द्वारा ISO 9001:2015 प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

   ये हॉस्पिटल अनुभवी चिकित्सकों डॉ.अतुल बंसल "नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ,एवं डॉ. आरुषी बंसल "स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ,द्वारा संचालित है।

  हॉस्पिटल में फोटोथेरेपी(पीलिया की मशीन) वारमर, एनआईसीयू की सुविधा,संपूर्ण टीकाकरण, नेबुलाइजर, पल्स ऑक्सीमीटर, नॉर्मल डिलीवरी,दर्द रहित डिलीवरी, सीजेरियन बच्चेदानी एवं रसौली का ऑपरेशन, बांझपन का इलाज,परिवार नियोजन, एवं पित्त की थैली, हर्निया, अपेंडिक्स, बवासीर के ऑपरेशन। S.P.T.(Skin Prick Test) Immuno Therapy. आदि की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हैं।