सूफी बसंत,आगरा 2023:जश्न ए बसंत,का आयोजन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

आस्ताना हज़रत मैकश ख़ानक़ाह ए क़ादरिया नियाज़िया, मेवा कटरा सेब का बाज़ार,आगरा पर, हर साल 'जश्न ए बसंत'होता है, जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं। कार्यक्रम मे नज़ीर एवार्ड दिया जाता है एवं कव्वाल सूफी बंसत पर कलाम पढते हैं। सूफियों मे सिलसिला ए चिश्तिया हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज़ सय्यद मुईन उद्दीन चिश्ती (रज़ि) और हज़रत निज़ाम उद्दीन औलिया महबूब ए ईलाही (रज़ि) के मुरीद बंसत पर हाज़री देकर ख़िराज ए अक़ीदत पेश करते हैं।

आगरा मे भी इसी परम्परा को यादगार ए आगरा की ओर से सूफी बसंत का आयोजन हज़रत सय्यद अजमल अली शाह साहब और उनके अनुयाई करते हैं।

इस साल भी 26 जनवरी 2023 को आयोजन किया गया, जिसमे डॉ जे.एन. टण्डन को नजीर अकबराबादी ऐवार्ड और डॉ. मुकुल पंड्या को नेचर पर काम के लिए बसंत ऐवार्ड दिया गया।

 विशिष्ट अतिथि के रूप मे डॉ अंकुश दबे और मुख्य अतिथि डॉ ज़मीर अहमद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल रियाज़ ने किया। डॉ विजय शर्मा ने महमानो को स्वागत किया।   संस्था के सचिव एडवोकेट अमीर अहमद ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

महमूद अकबराबादी ने आगरा पर अपनी नज़्म के साथ कार्यक्रम का आग़ाज़ किया।

शाहिद नदीम,माहिर अकबराबादी,अफज़ाल अकबराबादी ने कलाम पेश किया। मुदित शर्मा ने नज़ीर की नज़्म पढी़, डॉ इख़्तियार जाफरी ने बसंत पर निबंध पेश किया।

अन्ल झा ने बाँसुरी वादन से समा बांधा।

आयोजन में विशेष रूप से सय्यद शमीम अहमद शाह सय्यद शब्बर अली शाह सय्यद मोहत्शिम अली अबुल उलाई ,सय्यद शफख़त अहमद ,सय्यद महमूद उज़्ज़मा,सय्यद अशफाख़  सय्यद ग़ालिब अली शाह सय्यद मोहत्शिम अली शाह डॉ सय्यद फाईज़ अली शाह सय्यद नक़ी अली शाह  हाजी इम्तियाज़,निसार अहमद,ज़ाहिद हुसैन,बरकत अली, हाज़ी अल्ताफ हुसैन अख़्तर उवैसी,लईख़ उवैसी,नायाब ओवैसी 

एवं.ऐजाज़उद्दीन,चाँदअब्बासी,जमालअहमद,सनी(जावेद),अमिर,शादाब,अयान,शमीम,ख़ावर हाशमी, अज़हर उमरी, शमीम,शहीन हाशमी,हाज़ी तौफीक़ मुबारक अली,समी अग़ाई,असलम सलीमी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-असलम सलीमी।