वन विभाग ने शीशम के सूखे पेड़ की प्रूनिंग(कटाई-छटाई)कराई,जिससे जानलेवा हादसा टल गया:चौ.दिलीप सिंह,किसान नेता'।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

 रालोद किसान नेता चौधरी दिलीप सिंह ने बताया कि तीन महीने में वन विभाग में कई बार शिकायत के उपरांत भी गांव कुकथला-रायभा रोड किनारे बच्चू सिंह कुशवाह की नर्सरी के पास जानलेवा सूखे शीशम के पेड़ को विभाग ने नहीं काटा।उप जिलाधिकारी किरावली अनुज नेहरा को ज्ञापन के माध्यम से किसान नेताओं ने अवगत कराया कि सूखा पेड़ गिरने से बडा हादसा हो सकता था।

 उप जिलाधिकारी किरावली अनुज नेहरा ने संज्ञान लेते हुए वन विभाग को अतिशीघ्र  शीशम के सूखे पेड़ को कटवाए जाने के लिए निर्देशित किया।

 वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीटीजेड के कारण विभाग भी सुप्रीम कोर्ट के बिना अनुमति के सूखे पेड़ को भी नहीं काट सकता है।जनहित में किसान नेताओं की शिकायत पर उपजिलाधिकारी किरावली अनुज नेहरा के आदेश पर हादसा की आशंका के मद्देनजर रखते हुए पेड़ की प्रूनिंग(कटाई छटाई) कर दी गई है। जिससे जान-माल का बड़ा खतरा टल गया।