संत गाडगे महाराज जी की 147 वीं जयंती पर भव्य झांकियों का आयोजन।



हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

दिवाकर महासभा आगरा के तत्वावधान में संत गाडगे महाराज की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगरसेन बाबा के मंदिर यमुना किनारा आगरा से झांकियां  निकाली गई।

 कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ  मुख्य अतिथि श्री राम खिलाड़ी वर्मा पूर्व चीफ इंजीनियर,रक्षा मंत्रालय,भारत सरकार ने संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व आरती कर,हरी झंडी दिखाकर,झांकियों को रवाना किया। 

 झांकियां बेलनगंज पथवारी, धूलिया गंज,घटिया चौराहा, एम डी इंटर कॉलेज दीवानी चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा बाईपास मार्ग होते हुए दिवाकर समाज की बगीची खंदारी आगरा पर पहुंची।वहां झांकियों का समापन हुआ। झांकियों के मार्ग में धूलिया गंज, घटिया चौराहा, भगवान टॉकीज चौराहा तथा दीवानी पर अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

 कार्यक्रम में करीब 3 दर्जन से अधिक झांकियां थी, जिनमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण, नारी सुरक्षा, पॉलिथीन मुक्त भारत आदि संदेश देती हुई झांकियां निकलीं।

 बड़ी संख्या में लोग झांकियों के आगे संत गाडगे अमर रहे। दिवाकर समाज जिंदाबाद आदि नारे लगाकर चल रहे थे।

 कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि श्री राम खिलाड़ी वर्मा ने कहा कि संत गाडगे महाराज, दिवाकर समाज के संत ही नहीं थे,वे सर्व समाज के  संत थे। समाज कल्याण के लिए उन्होंने सर्व समाज के लिए कार्य किया।

 हम सभी लोगों को संत गाडगे महाराज के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर संकल्प लेना होगा कि हम सभी को संत गाडगे जी के पद चिन्हों पर चलना है।

  शहर अध्यक्ष संजू दिवाकर ने कहा कि दिवाकर समाज के लोगों को अपने बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए, यदि हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे तो यही संत गाडगे महाराज की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

   कार्यक्रम के संयोजक एड.अमित दिवाकर पार्षद,ने कहा कि हम सभी लोगों को समाज में व्याप्त कुरीतियों को व व्यसनों का त्याग करना होगा। लोगों को शराब छोड़नी होगी। बच्चों को शिक्षित करना होगा तथा बेटों के साथ-साथ बेटियों को भी अच्छी शिक्षा देनी होगी। दहेज मुक्त समाज का निर्माण करना होगा तभी दिवाकर समाज का विकास होगा और यही संत गाडगे महाराज की सच्ची श्रद्धांजलि होगी।  

    कार्यक्रम की अध्यक्षता शीतल प्रसाद जी ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष शीतल प्रसाद ने कहा कि धोबी समाज को एकजुट होना होगा तथा राजनीति में दिवाकर समाज बहुत पिछड़ा हुआ है। दिवाकर समाज को राजनीति में भी अपनी भागीदारी दर्ज करनी होगी।

  इस अवसर पर भगवान दास दिवाकर, रणवीर दिवाकर, शिवदयाल दिवाकर,गजेंद्र दिवाकर, झम्मन लाल भारती, प्रमोद दिवाकर नेताजी, रामजीलाल दिवाकर, रोहित दिवाकर, लक्ष्य दिवाकर, धर्मेंद्र दिवाकर,मुकेश दिवाकर, जगदीश फौजी, उत्तम दिवाकर, सुरेश दिवाकर, हरज्ञान नेताजी गोरेलाल दिवाकर,राजू दिवाकर ,बिंदर दिवाकर,विजय दिवाकर, विनोद दिवाकर, प्रदीप सत्संगी, ललित चौधरी कल्याण सिंह जिला अध्यक्ष योगेश दिवाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सूत्र-नवीन दिवाकर मीडिया प्रभारी।