"जी-20 शिखर सम्मेलन" आगरा शहर को पूरी तरह तैयार किया गया।



दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है पूरा शहर आकर्षण का केंद्र बन,रही है ताज नगरी।

 हिन्दुस्तान वार्ता।

भारत देश के लिए यह गर्व का विषय है कि इस वर्ष G20 की अध्यक्षता का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, जिसकी थीम"वसुधैव कुटुंबकम्" है। G20 शिखर सम्मेलन प्रतिवर्ष एक क्रम से एक राष्ट्र की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। शुरुआत में G20 व्यापक आर्थिक मुद्दों पर केंद्रित था, परंतु बाद में इसके एजेंडे में विस्तार करते हुए इसमें इसके साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सतत् विकास, स्वास्थ्य, कृषि, ऊर्जा, पर्यावरण और भ्रष्टाचार-विरोध शामिल किया गया।

ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) में सदस्य देश- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं। विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत करने के लिए शासन-प्रशासन पूरी तैयारी पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है खेरिया मोड़ अजीत नगर गेट से लेकर के रोड पर सुंदर-सुंदर  फुलवारी लगाई गई है , और सड़क के दोनों ओर अनेक रंगो के ध्वज लगाए गए हैंं जिससे  रोड की खूबसूरती में चार चांद लगा हुए नजर आ रहेे हैं तो वहीं सड़क के दोनों ओर की  दीवारों पर सुंदर , अनेकों प्रकार की चित्रकारी प्रदर्शनी की जा रही है जैसे सांस्कृतिक चित्रकारी ऐतिहासिक पेड़ पौधे फूल पत्ती ,देवी-देवताओं और अन्य हजारों प्रकार की चित्रकारी की जा रही है तो वही मेट्रो 

के पिलरो के ऊपर भी सुंदर चित्रकारी की जा रही है ,और विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रोड के दोनों साइड भारतीय कलाकारों द्वारा देश की संस्कृति को भी दिखाने का काम किया जा रहा है , कुछ  कलाकार अयोध्या से अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं तो कहीं नेपाल से  नेपाली नृत्य कर अपनी प्रस्तुति दी और स्कूली बच्चों ने भी इस में बढ़ चढ़कर भाग लिया आगरा कॉलेज के बच्चों ने ताज व्यू क्रॉसिंग पर देशभक्ति जैसे गानों पर अपनी प्रस्तुति दी और आए अतिथियों का स्वागत की तैयारी की जा रही है ।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार ।