G-20,मंडलीय पुष्प प्रदशर्नी का,भव्य आयोजन।


हिन्दुस्तान वार्ता।आगरा

प्रकृति और मनुष्य के बीच एक गहरा संबंध है। इस बात का जीवंत उदाहरण हैं डॉ. सुशील गुप्ता, जो अपने प्रकृति प्रेम से पर्यावरण संरक्षण में प्रयासरत रहते हैं। उनके इसी ध्येय को दृष्टिगत रखते हुए डॉ. गुप्ता को आगरा के जिलाधिकारी नवनीत चहल एवं हॉर्टिकल्चर के उप निदेशक कौशल किशोर द्वारा सम्मानित किया गया। 

वर्ष 2023 की मंडलीय फल शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.सुशील गुप्ता को सर्वोत्तम अन्य संस्थाओं के कार्यालय उद्यान की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। यह अत्यंत गर्व की बात है कि निरंतर चार वर्षों से विद्यालय यह पुरस्कार प्राप्त कर रहा है।

 उन्होंने 500 वर्ग मीटर से अधिक के पब्लिक पार्क की श्रेणी में भी प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त G 20 देशों के प्रतिनिधि भ्रमण मार्गों के रिक्त भूखंडों पर सौंदर्यीकरण कार्यों हेतु सीएसडी डिपो के सामने, माल रोड पर 10000 स्क्वॉयर फुट की रोड साइड की पटरी को बागवानी द्वारा सुसज्जित करने हेतु डॉ. सुशील गुप्ता को सर्वोत्तम पुरस्कार प्रदान किया गया।उन्होंने प्रशासन से यह अनुरोध किया कि इस स्थान के रखरखाव की जिम्मेदारी स्थाई रूप से उन्हें प्रदान की जाए,जिससे उस स्थान का सौंदर्य ऐसे ही बरकरार रहे।

इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने अपनी हाॅर्टिकल्चर टीम- होरीलाल व जनक का उत्साहवर्धन करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की।

रिपोर्ट - प्रदीप कुमार