गर्मी में शीतल जल की सेवा पुण्य कार्य: राजेश गोयल।
जनसेवा से मिलता है आत्मा को संतोष: मुरारी लाल गोयल पेंट वाले।
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। विगत दो दशकों से ताज नगरी में जीवन रक्षा की मुहिम चलाने के साथ-साथ जन सेवा और जन जागरूकता से जुड़े अनेक कार्य करने वाली प्रमुख सामाजिक संस्था "सेवा आगरा" द्वारा बुधवार को हर वर्ष की तरह गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए सुल्तानगंज चौराहा के निकट "सेवा भवन" के सामने राहगीरों के लिए शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया।
समारोह के मुख्य अतिथि नेशनल चेंबर के प्रेसिडेंट राजेश गोयल, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रेसीडेंट मनीष अग्रवाल, सेवा आगरा के संस्थापक अध्यक्ष व प्रमुख समाज सेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वाले और सेवा आगरा की संस्थापक समाज सेविका श्रीमती सुमन गोयल ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर और राहगीरों को पानी पिला कर प्याऊ का शुभारंभ किया। गर्मी के मौसम में सेवा आगरा द्वारा नेक पहल की राहगीरों, दुकानदारों और क्षेत्रवासियों ने भूरि भूरि सराहना की।
मुख्य अतिथि राजेश गोयल ने इस मौके पर कहा कि सेवा आगरा के सभी सेवा प्रकल्प और जन जागरूकता के अभियान सराहनीय हैं। इस क्रम में शीतल जल की सेवा का यह कार्य पुण्यदाई एवं सराहनीय है। भीषण गर्मी में यह पानी हजारों लोगों के गले को तर ही नहीं करेगा,उन्हें राहत के साथ जीवन ऊर्जा भी प्रदान करेगा।
सेवा आगरा के संस्थापक द्वय समाजसेवी दंपत्ति मुरारी लाल गोयल पेंट वाले और श्रीमती सुमन गोयल ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें जन सेवा के कार्यों से आत्मिक संतोष और आनंद मिलता है। सेवा का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान समीर चतुर्वेदी, मुकेश अग्रवाल, जितेंद्र पाराशर (फौजी भाई), डॉ. गजेंद्र सिंह,नीता बंसल, ऋषभ बंसल,विमल जैन,अशोक अग्रवाल बीमा वाले, रवि परमार, शिवराम सिंघल, रोहित कत्याल, रमन अग्रवाल,भास्कर सिंह और मधुकर सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।