बल्देव धर्मशाला में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में हुई बैठक,दिया खुलकर समर्थन।
हिन्दुस्तान वार्ता।
आगरा। सेवा आगरा व अन्य सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से कई दशकों से जन सेवा में जुटे, ताजनगरी के प्रमुख समाजसेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, वार्ड नंबर 91 (बल्केश्वर क्षेत्र) से भाजपा प्रत्याशी हैं।
इसी वार्ड से निर्दलीय नामांकन करने वाले वर्तमान भाजपा पार्षद विमल गुप्ता और नरेंद्र कुमार गुप्ता उर्फ नंदी महाजन ने मुरारी लाल गोयल के समर्थन में अपना पर्चा वापस ले लिया है।
शुक्रवार को बलदेव धर्मशाला बल्केश्वर में हुई बैठक में भाजपा नेताओं की उपस्थिति में दोनों ने समाजसेवी मुरारी लाल गोयल पेंट वालों को खुलकर समर्थन दिया।
मुरारी लाल गोयल ने दोनों नेताओं को माला व दुपट्टा पहना कर उनके इस कदम का स्वागत किया और उनका अभिनंदन किया।
श्री गोयल ने इस अवसर पर कहा कि जनसेवा का मुझे शुरू से ही जुनून और जज्बा रहा है। आप लोगों के समर्थन से मुझे बल मिला है।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेत्री कुंदनिका शर्मा,भाजपा बल्केश्वर मंडल अध्यक्ष बृज किशोर अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के ब्रज प्रांत अध्यक्ष वीके अग्रवाल, श्री बेदी और बॉबी जौनई मंच पर मौजूद रहे। अरुण शिरोमणि ने संचालन किया।
इस दौरान आयुष अग्रवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, सुधीर आर्य, अर्जुन शर्मा, कुमकुम उपाध्याय, नीतू अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, दीक्षा शर्मा, अंशू शर्मा, शशी गुप्ता, साधना वर्मा, हरीश आडवानी और हरीशंकर उपाध्याय भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।