मतदान कर निभाई लोकतंत्र में हिस्सेदारी,अब शहर आपकी जिम्मेदारी।



− यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन और नेशनल चैंबर करेगा मेयर और निर्वाचित 100 पार्षदों का सम्मान।

− सभी दलों और निर्दलीय पार्षदों का एक साथ होगा स्वागत,शहर के विकास पर किया जाएगा मंथन।

हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा। हमने मतदान कर निभाई लोकतंत्र में अपनी हिस्सेदारी,अब है शहर आपकी जिम्मेदारी…इन पंक्तियों को ध्येय बनाते हुए नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एवं यूपी वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा नवनिर्वाचित मेयर एवं सभी 100 पार्षदों का स्वागत सम्मान समारोह करेगा। 

18 मई 2023, दिन गुरुवार को जीवनी मंडी स्थित नेशनल चैंबर कार्यालय में आयोजन का पोस्टर विमोचन किया गया। नेशनल चैंबर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि 19 मई 2023, शुक्रवार को फतेहाबाद रोड स्थित दा कीयान सलोनी पर शाम चार बजे से स्वागत−सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। निकाय चुनाव के बाद इस तरह का सम्मान समारोह शहर में पहली बार होगा। 

उन्होंने कहा कि आगरा स्मार्ट सिटी के अभी बाल रूप में है। विकास कार्य चल रहे हैं लेकिन विकास कार्यों में तेजी की आवश्यकता है। सभी पार्षदों के साथ इस बारे में चिंतन मनन किया जाएगा। 

वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि

 समाेराह में 58 भाजपा, 27 बसपा, 3 सपा और एक कांग्रेस के साथ ही सभी निर्दलीय पार्षदों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत आवश्यक है कि यहां के औद्योगिक क्षेत्र का भी विकास हो। शहर के हर उद्योग के विकास के साथ अन्य जनमानस की समस्या पर अब नगर निगम को कार्य करने की आवश्यकता है। 

 आगरा की नवनिर्वाचित सरकार मतदाताओं की अपेक्षाओं पर खरी उतरे इसके लिए प्रयास करने ही होंगे। 

स्वागत के साथ जिम्मेदारी का अहसास भी आयोजन द्वारा कराया जाएगा। इस अवसर पर वेडिंग इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक संजय अग्रवाल, अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, सचिव संदीप उपाध्याय, शिखा जैन, कार्यक्रम संयोजक मनीष अग्रवाल,नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल,अतुल गुप्ता, श्रीकिशन गोयल,अमर मित्तल,अशाेक गोयल और राजीव अग्रवाल, गोपाल खंडेलवाल, विष्णु गर्ग, अंबा अरोड़ा, नितेश अग्रवाल, शिशिर भगत आदि उपस्थित रहे।