महाराज जी की अगुवाई में ऐतिहासिक मंगल कलश यात्रा।
हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो
जगन्नाथपुरी: 8 जुलाई,भगवान के चार धामों से एक धाम श्री जगन्नाथपुरी, में भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई श्रीमद्भागवत कथा।
ये श्रीमद्भागवत कथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पूज्य संत श्री अरविंद जी महाराज के श्री मुख से 7 दिन तक चलेगी।
इस भव्य अद्भुत अनुष्ठान में 551भक्त राजस्थान से साथ में आए हैं।
उन श्रद्धालुओं की भक्तिमय पदयात्रा से आज जगन्नाथपुरी की सड़कों पर जाम लग गया।
आज,महाराज जी की अगुवाई में,पवित्र मंगल कलश यात्रा,हजारों भक्तों के साथ,समुद्र से कलश भर कर,भगवान की भक्ति में सराबोर भक्त ,भजन गायन के साथ-साथ,नृत्य करते हुए पवित्र कथा स्थल पर पधारे।
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कु.चौधरी।