हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो
आगरा। एस0एन0 मेडिकल कालेज,आगरा के बाल रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं कालेज के वरिष्ठतम संकाय सदस्य डा0 राजेश्वर दयाल के दिन 30 जून,को सेवानिवृत्त होने के उपरान्त 01 जुलाई को एस0एन0 मेडिकल कालेज,आगरा में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया।
प्रधानाचार्य डा0 प्रशान्त गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि डा0 राजेश्वर दयाल ने एस0एन0 मेडिकल कालेज, आगरा से वर्ष 4978 में एम.बी.बी.एस. एवं वर्ष 4983 में एम.डी. किया।
वर्ष 4984 में एस0एन0 मेडिकल कालेज,आगरा के बाल रोग विभाग में प्रवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं शुरू कीं। शासन द्वारा डा0 दयाल को वर्ष1987 में सहायक आचार्य एवं वर्ष 2003 में आचार्य के पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी।
डा0 दयाल द्वारा आचार्य के पद पर पदोन्नति लोक सेवा आयोग के माध्यम से प्राप्त की । डा0 दयाल द्वारा इस संस्थान को 38 वर्ष की एकेडमिक्स एवं चिकित्सीय सेवाएं प्रदान की गयीं।
डा0 दयाल को वर्ष 2076 में चिकित्सकों के सर्वोच्च सम्मान डा0 बी0सी0 रॉय नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, डा0 प्रशान्त गुप्ता के साथ बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष, डा0 नीरज यादव एवं विभाग के समस्त संकाय सदस्य तथा चिकित्सक उपस्थित हुए।
रिपोर्ट-चंद्र प्रकाश सत्संगी।