मोदी जी द्वारा कई रेलवे स्टेशनों को विश्वस्तरीय एवं अमृत भारत स्टेशन योजना में चयनित करने पर।क्षे.रेल उप.परामर्श दात्री समिति के सदस्य रिंकू अग्रवाल ने किया स्वागत।



हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो           

आगरा: क्षेत्रीय रेल उपयोग कर्ता परामर्श दात्री समिति के सदस्य रिंकू अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा राज्यों के लिए 17,507/- करोड़ों रुपए ,156 स्टेशनों को विश्व स्तरीय बनाने के लिए एवं देश के 508 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित किया है। इसका हम तहे दिल से स्वागत करते हैं।

उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना से पूर्व मुख्य श्रेणी के स्टेशनों पर विकास कार्य में अधिक जोर दिया जाता था, लेकिन इस योजना के तहत छोटे-छोटे स्टेशनों का विकास होगा एवं रेल यात्रियों को अधिकतर सुविधाएं प्राप्त होंगी और इससे लगे हुए,क्षेत्रों आदि का भी विकास होगा। जो स्टेशन बदहाल अवस्था में थे अब इसके अंतर्गत आने से,स्टेशन खूबसूरत नजर आएंगे।

उन्होंने बताया कि हम छोटे-छोटे स्टेशनों के विकास के लिए पूर्व में भी मांग कर चुके हैं जो अब सार्थक होने जा रही है।

इस सार्थक कदम के लिए हम प्रधानमंत्री जी की सराहना करते हैं।