सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा ने प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्मानित।

 


हिन्दुस्तान वार्ता।ब्यूरो

आगरा: 27 अगस्त,सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा ने सरस्वती शिशु मंदिर कमला नगर में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में हाई स्कूल,इंटरमीडिएट, बीटेक और एमबीबीएस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 50 छात्रों को सम्मानित किया गया।

मुख्य अथिति प्रोफेसर डॉ. कैलाश चन्द्र सारस्वत ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्राह्मण सदा से शिक्षा एवं ज्ञान से जाने जाते हैं,शिक्षा का मतलब केवल अंक प्राप्त काराना ही नहीं है,बल्कि इसके साथ अपने धर्म संस्कृति एवं सदाचार का ज्ञान भी जरूरी है।मेरा सारस्वत ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों,साथियों से अनुरोध है कि वे अपने समाज में इन बातों पर चर्चा करें,विशेष युवा वर्ग में अपने धर्म संस्कृति एवं सदाचार की अभिवृद्धि के लिए प्रयास करें। इससे समाज एवं राष्ट्र की उन्नति में योगदान मिलेगा।

 उन्होंने आगे कहा कि यह समारोह सारस्वत समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया गया है,इन छात्रों ने सारस्वत समाज का नाम रोशन किया है। हम इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।

 श्री सुरेश चंद्र सारस्वत (प्रबंधक सारस्वत हॉस्पिटल,आगरा) ने सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को एक- एक हजार रुपये, देकर पुरुस्कृत किया।

आयोजन में मुख्य अतिथि प्रो.( डॉ.) कैलाश चन्द्र सरस्वत,विशिष्ट अतिथि श्री गिरीश सरस्वत,(अध्यक्ष सरस्वत ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश), सुरेश सारस्वत (फौजी) और भगवती प्रसाद सारस्वत,विकास सारस्वत की उपस्थिति सराहनीय रही।

 कार्यक्रम का संचालन श्री यतेन्द्र सारस्वत व महेश सारस्वत ने किया।

कार्यक्रम के प्रायोजक श्री विनय कुमार सारस्वत, प्रबंध निदेशक, मनोकामना निधि लि. थे।

कार्यक्रम में श्री तरुण सारस्वत, श्री नीरज सारस्वत, श्री सत्य प्रकाश सारस्वत, श्री हरिशंकर सारस्वत, श्री दिनेश कुमार सारस्वत, श्री नवनीत सारस्वत,श्रीमती उमा सारस्वत,दीपिका सारस्वत, योगिता व रीना सारस्वत हाथरस से श्री रामेश्वर सारस्वत, बसेड़ी से श्री गौरी शंकर सारस्वत और श्री भगवती सारस्वत आदि  सारस्वत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।