औरैया में पांडुखर दरबार के बाबा के खिलाफ"ए.आई.एम.सी.ई.ए".उ.प्र.ने मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री को सम्बोधित दिया ज्ञापन।

 


हिन्दुस्तान वार्ता। ब्यूरो

आगरा: 14 सितम्बर ,आज AIMCEA के प्रदेश आह्वाहन पर,पांडुखर दरबार के बाबा के खिलाफ,जिसने समाज के एक व्यक्ति को जाति सूचक शब्द कहकर औरैया में सत्संग के दौरान अपमानित किया और उस पर हाथ भी चलाया।

 इस घटना के खिलाफ और पूरे प्रदेश में हो रहे समाज के साथ शोषण एवं उत्पीड़न, हत्याओं के खिलाफ,संगठन के लोगों ने आगरा जिला मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।

इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह ने कहा कि समाज के साथ जिस तरह,लगातार उत्पीड़न हो रहा है। इस पर शासन-प्रशासन ध्यान दे।अगर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही में उदासीनता बरती गई तो संगठन को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। 

इस दौरान AIMCEA आगरा मण्डल उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह सविता, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय वर्मा ,श्री भंवर सिंह जिला अध्यक्ष आगरा,मीडिया प्रभारी पियूष वर्मा, श्री जयप्रकाश,नारायण नंद व्यवसायी ललित कुमार,विजय वर्मा, विजय सविता,सत्यप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।